02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी में 09 सीटों पर चुनाव जारी है। वहीं इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें. जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए.

2 चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पुलिस द्वारा मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटवाकर जांच नहीं करने अपील की है, जिसका बरेली से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बुर्के को लेकर चुनाव आयोग से जो मांग की है वो एकदम सही है.

3- 69000 शिक्षक भर्ती मामले की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि उनके मामले में निर्णय होगा और उन्हें जल्द न्याय मिलेगा। पिछली कई तारीखों पर सुनवाई नहीं हो सकी है, इससे प्रभावित अभ्यर्थी निराश हैं। पहले सुनवाई की प्रस्तावित तिथि 19 नवंबर थी जो अब बदलकर 20 नवंबर को हो गई है।

4 भाजपा ने सिविल लाइंस स्थित दयानंद हंसमुखी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाताओं को वोट न डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पार्षद अंकित मौर्य व अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। साथ ही, पीठासीन अधिकारी से उनकी बहस भी हुई है। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे हैं। मुस्लिम महिलाओं ने आधार कार्ड के बावजूद वोट न डालने देने का लगाया आरोप। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझने में जुटे हैं।

5 उत्‍तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सदर थाना क्षेत्र के देवलहवा गांव में दूल्हे के स्वागत में नोटों की गड्डी उड़ाने का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। किसी ने अफवाह फैला दी कि हवा में 20 लाख रुपये के नोट की गड्डी उड़ाई गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि शादी में 8-10 हजार रुपये गड्डी के रूप में उड़ाए गए हैं। उसके साथ कुछ चूरन वाले नोट उड़ाए गए हैं। लेकिन 20 लाख रुपये उड़ाने की बात झूठी है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

6 उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का मतदान जारी है। इसी कड़ी में यूपी उपचुनाव में करहल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी राज लक्ष्मी यादव के साथ मंदिर में पहुंचे। जहां मंदिर में तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी के साथ पूजा- अर्चना कर प्रार्थना की।

7 उपचुनाव में भाजपा सरकार के गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमज़ोर मतदाताओं को डरा रही है। उन्होंने कहा कि नौं सीटों पर गरीब और कमजोर मतदाताओं को पुलिस धमका रही है.संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बाबा साहब के संविधान को खत्म करने पर जुटे है.पुलिस का दुरुपयोग करके योगी नौ सीटों पर चुनाव जीतना चाहते हैं.

8 यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन कितना भी जिला अध्यक्ष बना घूमे सपा की नींव नहीं हिला सकता है. एक गांव नहीं जाने कितने गांव में समस्याएं आ रही हैं, बीजेपी वाले वोट नहीं पढ़ने दे रहे. जनता पुलिस प्रशासन का रवैया देखते हुए और उत्साह के साथ समाजवादी पार्टी को वोट दे रही है.

9 गाजियाबाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी कर लोनी में एक अवैध फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बिना लाइसेंस के चल रही इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में पाउडर बनाने वाली सामग्री बरामद हुई है। संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही आठ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

10 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना दल के कार्यकर्ता के घर में घुसकर शराब पीने और उसकी बेटी को उठाने की कोशिश करने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है. जिसपर अखिलेश यादव ने अनुप्रिया पटेल से कहा कि इन्हें ये पूछना चाहिए कि ‘डबल इंजन की सरकार कहाँ है?’ ये शायद भूल गयीं कि उनके अपने लोग सरकार का हिस्सा हैं.

Related Articles

Back to top button