12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने बलरामपुर स्थित देवी पाटन मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्हों ने पाटन मंदिर में पूजा- अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी पाटन मंदिर में स्थित गौशाला में पहुंचे। वहां गौवंशों को हरा चारा और गुड़ खिलाया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ गौमाता की सेवा करते हुए काफी खुश नजर आए।

2 फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है .वहीं इसी बीच आज इस फिल्म की लखनऊ में स्क्रीनिंग होगी. राजधानी के फीनिक्स पलासियो मॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे. इस दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस राशि खन्ना भी मौजूद रहेंगी.

3 उत्तर प्रदेश के संभल में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में खलबली मची हुई है। नगर पालिका बुलडोजर से अवैध कब्जे हटा रही है। इससे अवैध निर्माण करने वालों में डर है। स्थानीय लोग भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभियान से यातायात में सुधार और साफ-सफाई में मदद मिलेगी। वहीं लोग खुद अपना सामान हटाते हुए नजर आए।

4 उत्तर प्रदेश के नैनीताल हाईवे पर घने कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए जिसमें श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज की एक बस और एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस भी शामिल है। इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका है और अब भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने में आ रही तकनीकी अड़चन को भी दूर कर लिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

6 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में सपा-इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेईमानी की है लेकिन इसके बावजूद सपा 5-6 सीटें जीतेगी। शिवपाल ने भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की सूची बनाई जाएगी।

7 उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार में महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों और पार्कों के निर्माण में हुए घोटाले की जांच में पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्हें पूछताछ के लिए जब भी बुलाया गया वह नहीं पहुंचे. विजिलेंस ने उन्हें अभी तक दो बार नोटिस भेजा है पर वह दोनों बार विजिलेंस के सामने प्रस्तुत नहीं हुए. पिछले 18 नवंबर को भी विजिलेंस में उनको तलब किया था पर वह बीमारी की बात कहकर पेश नहीं हुए.

8 वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी वासियों को चिट्ठी लिखी है जिसमें चुनाव के दौरान प्रशासिक दबाव का जिक्र किया और सपा को सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद दिया. सपा अध्यक्ष ने लिखा- उप्र में 9 विधानसभा के उपचुनाव ‘PDA’ की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारनेवाली प्रभुत्ववादी भाजपा के खिलाफ प्रदेश की 90 फीसद आबादी के चुनाव थे.

9 झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की सच्चाई अब सामने आ गई है। एनआईसीयू वॉर्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे की चिप से डेटा रिकवर किया गया है जिसमें हादसे की पूरी घटना कैद है। यह वीडियो फुटेज बताता है कि कैसे नर्सों और कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस हृदयविदारक घटना में 15 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है।

10 सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की। आजम लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में चंद्रशेखर पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला ने चंद्रशेखर से घर पहुंच कर उनका हाल जाना था। चंद्रशेखर आजाद कुछ दिन पहले हरदोई जेल में बंद आजम के पुत्र अब्दुल्लाह आजम से भी मिलकर आये हैं।

Related Articles

Back to top button