भारत पहली पारी में 150 रन पर सिमटा
- विराट कोहली 5 रन बनाकर हुए आउट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पर्थ। शुक्रवार यानी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 49.3 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋ षभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। बता दें भारत को 73 के स्कोर पर छठा झटका लगा। जब वॉशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने। भारत की बल्लेबाजी इस टेस्ट में भी फ्लॉप रही है। यशस्वी और पडिक्कल तो खाता तक नहीं खोल सके थे। ध्रूव जुरेल भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मिचेल मार्श ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया। केएल राहुल 26 रन और विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हुए। पहले सेशन में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम को पहला झटका स्टार्क ने दिया। उन्होंने पांच के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को निशाना बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हेजलवुड ने पडिक्कल को पवेलियन भेजा। वह भी खाता नहीं खोल सके। टीम को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह सिर्फ पांच रन बना सके।
अश्विन और जडेजा के बिना उतरा भारत
पिछली बार जडेजा और अश्विन दोनों भारत के टेस्ट लाइनअप से जनवरी 2021 में प्रतिष्ठित गाबा टेस्ट में अनुपस्थित रहे थे। तब जडेजा अंगूठे में फैक्चर के कारण मैच नहीं खेल पाए थे, जबकि अश्विन पीठ की समस्या के कारण मैच से बाहर हो गए थे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की अनुभवी स्पिन जोड़ी को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान इस फैसले की पुष्टि की कि इन दोनों की अनुपस्थिति से वॉशिंगटन सुंदर के एकमात्र स्पिनर के रूप में खेल रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीतने के बाद अपने चयन की पुष्टि करते हुए कहा, वाशी एकमात्र स्पिनर हैं।