05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे कल आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर कहा, “उपचुनाव में सरकारी मशीनरी और तंत्र का दुरुपयोग तो हुआ है. वीडियो, ऑडियो सामने आए हैं. मीडिया की रिपोर्ट है.’
2 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश हित में लगातार कई बड़े कदम उठा रही है. प्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों को टाइम पर इलाज देने और उनकी जान बचाने के लिए एक बड़ी पहल की है. योगी सरकार ने गोल्डन आवर पॉलिसी लागू की है. यानी हादसे के पहले एक घंटे के भीतर एक लाख पाचास हजार का मुफ्त इलाज कराया जाएगा या घायल व्यक्ति को 7-10 दिन तक मुफ्त अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
3 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ मेले के दौरान इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। मेले के दौरान भारतीय रेलवे ने तकरीबन 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी है।
4 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि इन वन दरोगाओं में से 140 महिला अभ्यर्थी हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।इस दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यक्रमों का भी वर्णन किया। मुख्यमंत्री योगी ने वन दरोगाओं से कहा कि इस समय पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है। हाल ये है कि कई शहरों में प्रदूषण के कारण स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़ रहे हैं।
5 संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच अब संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि ये देश कानून से चलेगा-संविधान से चलेगा. Place of Worship Act कहता है किसी भी धार्मिक स्थल को दूसरे धर्म में बदला नही जाएगा. हमारा मजहब कहता है किसी की जगह पर हम धार्मिक स्थल घेर कर नहीं बना सकते, वो सही नहीं होगा.
6 देवरिया के चर्चित नेहाल सिंह हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस बीच जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एक्स पर लिखा है कि ‘देवरिया में नौजवानों के हत्या की घटना के संदर्भ मे पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात करने जल्द ही आऊंगा देवरिया’
7 ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित कोरिया जापान अमेरिका चीन के बाद अब ऑस्ट्रियन सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। बता दें गुरुवार को ऑस्ट्रिया के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को दौरा किया। इस दौरान वह अधिकारियों और नेताओं से मिले।
8 उपचुनाव के नतीजों से पहले राज्य क सियासी पारा सातवें आसमान पर है। राजनेता इसे लेकर बड़े बड़े दावें कर रहे हैं। वहीं इसी बीच मंत्री अनिल राजभर ने एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा की एकतरफा जीत की भविष्यवाणी की है. राजभर ने विपक्ष पर चुनाव से पहले आरोप लगाने और हारने पर खुद को बचाने की रणनीति बताई है.
9 योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।
10 आज 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के जरिए मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती को मनाने की जानकारी दी गई है.