चंद मिनटों में ही बिक गईं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटें, अब मुंबई में मचाएंगे धमाल    

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियां बटोरनें में लगे हुए हैं। दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल-लुमिनाती’ टूर को लेकर फैंस के बीच छाए हुए हैं। वहीं इस टूर की शुरुआत उन्होंने दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद में बड़े कॉन्सर्ट्स के साथ की थी. हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद और लखनऊ में भी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद अब वे जल्दी ही मुंबई में भी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जब उन्होंने अपने इस टूर का ऐलान किया था।

मुंबई में 19 दिसंबर को होगा एक्टर का शो

आपको बता दें कि अब दिलजीत का अगला कॉन्सर्ट मुंबई में 19 दिसंबर को होने वाला है। वहीं हाल ही में इस कॉन्सर्ट के टिकट्स की लाइव सेल शुरू हुई थी। इस सेल के शुरू होते ही चंद मिनटों में इसके कुछ सेग्मेंट के सारे टिकट बिक गए। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के सिल्वर टिकट जिनकी कीमत 4,999 रुपये थी, महज 50 सेकेंड में ही बिक गए। इसके साथ ही गोल्ड कैटेगिरी के टिकट्स भी चंद मिनटों में पूरे सेल हो गए। बता दें कि बीते रोज 22 नवंबर को जोमाटो लाइव पर इन टिकट्स की सेल शुरू हुई थी।

देश के कई राज्यों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब दिलजीत ने कंफर्म कर दिया है कि वे मुंबई में भी परफॉर्म करने वाले हैं, जिससे उनके फैंस उनके कॉन्सर्ट का इस हिस्सा बनने के लिए बेताब हो गए। लेकिन एक्टर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस इवेंट के लिए टिकट बुक करना इतना मुश्किल होगा। दरअसल, 22 नवंबर को दिलजीत दोसांझ के मुंबई शो के टिकट्स को जोमैटो लाइव पर बुकिंग के लिए उपलब्ध किए गए थे और कुछ ही मिनटों में सारे टिकट्स बिक गए। सूत्रों के मुताबिक 50 सेकंड में सारी टिकटें बिक गईं। सिंगर ने हाल ही में मुंबई शो का ऐलान करते हुए कहा  ‘मुंबई एक ऐसा शहर है जो किसी और जैसा नहीं है- सपनों का शहर, जादू का शहर! मैं आखिरकार अपने फैंस के लिए दिल-लुमिनाती एक्सपीरियंस लाने के लिए एक्साइटेड हूं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सिल्वर कैटेगरी के टिकट जिनकी कीमत 4,999 रुपये थी, केवल 50 सेकंड में खत्म हो गए, वहीं गोल्ड कैटेगरी के टिकट महज 6 मिनट में बिक गए।
  • अब फैन पिट और एमआईपी लाउंज: स्टैंडिंग टिकट ही बाकी हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 60,000 रुपये है।

https://www.youtube.com/watch?v=yVXxyAkHiFU

Related Articles

Back to top button