9 बजे तक की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र की सियासत में महायुति ने शानदार जीत तो दर्ज कर ली.... लेकिन राज्य के मुखिया को लेकर लगातार ससपेंस बना हुआ है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र की सियासत में महायुति ने शानदार जीत तो दर्ज कर ली…. लेकिन राज्य के मुखिया को लेकर लगातार ससपेंस बना हुआ है….. मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह के समीकरण बनते दिख रहे हैं…. इसी बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने ‘बिहार मॉडल’ की चर्चा शुरू कर दी…. और उन्होंने बिहार के राजनीतिक सामीकरणों का हवाला देते हुए बताया कि कैसे एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहना चाहिए….
2… महाराष्ट्र में चुनाव पूरे हो चुके हैं और भाजपा के नेतृत्व में महायुति ने सरकार में जबरदस्त वापसी की है…… लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर अब महायुति में रैंच मची हुई है….. यही वजह है कि महायुति अब तक ये साफ नहीं कर पा रही है कि सीएम किसे बनाए….. अब इसी को लेकर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं…..
3… यूपी के संबल में हुई हिंसा की आग अब बिहार की राजनीति में भी पहुंच गई है….. तेजस्वी यादव ने संभल हिंसा को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है…. तेजस्वी ने कहा है कि भाजपा के लोग पूरे देश में नफरत फैलाना चाहते हैं…. पूरे देश को तोड़ना चाहते हैं….. उन्होंने कहा कि यूपी में तांडव हो रहा है… बीजेपी के लोग यूपी जैसा ही माहौल पूरे देश में बनाना चाहते हैं….
4… झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है…. कि अगर केंद्र सरकार झारखंड राज्य की सरकार के साथ सहयोग नहीं करती है…. और राज्य के विकास संबंधी मुद्दों को नजरअंदाज करती है… तो राज्य में बड़े आंदोलन की स्थिति बन सकती है…
5… सांसद चन्द्रशेखर आजाद को संभल जाने से रोक दिया गया है…. भीम आर्मी के संस्थापक और सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने संभल जाने की कोशिश की थी…. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया…. और उन्होंने हिंसा ग्रस्त इलाके की यात्रा करने की कोशिश की थी…. लेकिन पुलिस ने इसे अनुमति नहीं दी…. चन्द्रशेखर आजाद ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से वहां जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें इसे नहीं दिया गया….
6… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के मुखिया नाना पटोले ने बड़ा आरोप लगाया है…. और उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है…. हमें उम्मीद थी कि नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे….. उन्होंने पूछा कि नांदेड़ के लोकसभा चुनाव और विधानसभा का चुनाव एक साथ हुए….. लेकिन विधानसभा की सीट हम हार गए…. और लोकसभा सीट जीत गए, ऐसा कैसे हो सकता है…. चुनाव में बीजेपी ने नोट जिहाद और वोट जिहाद का इस्तेमाल किया है….
7… विधायक दल का नेता चुने जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता भास्कर जाधव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा यह विश्वास जताना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है… और उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि उनकी पार्टी के भविष्य आदित्य ठाकरे इस जिम्मेदारी को संभाले…. लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए मुझे चुना…. हम अपनी जिम्मेजारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगें….
8… कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने अदानी मुद्दे पर चर्चा करने का फैसला किया है…. लेकिन सरकार इस मामले पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं थी… और इसलिए संसद सत्र स्थगित कर दिया गया…. सभी विपक्षी दलों ने इस पर चर्चा करने का फैसला किया था… लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी….
9… संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो गई है……. लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही सत्र हंगामें की भेंट चढ़ गया…. कांग्रेस, सपा, टीएमसी समेत विपक्षी दलों ने संभल हिंसा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया… वहीं वक्फ बिल को लेकर जेपीसी में शामिल सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की…
10… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर सवाल खड़े होने लगे हैं…. लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था…. लेकिन विधानसभा चुनाव में सभी फिसड्डी साबित हो गए…. राज्य के तीन बड़े राजनीतिक दल मिलकर 50 सीट का आंकड़ा भी नहीं छू सके….