02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लिया स्वच्छता कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया और महाकुंभ की परियोजनाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन-आरती की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया।
2 संभल में हाल ही में हुई पथराव की घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार बताए जाने के समाजवादी पार्टी के दावों पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “प्रशासन कैसे जिम्मेदार है? कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था. अचानक इतने सारे लोग हथियारों के साथ वहां जमा हो गए. इसके दृश्य मौजूद हैं…संभल के स्थानीय नेताओं ने लोगों को भड़काया वहां, कश्मीर में भी ऐसा ही होता था।
3 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेरठ के कथित खनन माफिया हाजी इकबाल के दो बेटों को गैंगस्टर मामले में जमानत देने से इन्कार कर दिया। न्यायालय ने पाया कि आरोपी पिता पहले ही देश छोड़कर फरार है और दुबई में रह रहा है। ऐसे में बेटों को जमानत दी गई तो यह भी विदेश भाग सकते हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की अदालत ने जावेद और अलीशान की जमानत अर्जी पर दिया।
4 उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर बाई इलेक्शन संपन्न होते ही अब नगर निकायों में 19 सीटों पर उपचुनाव की तिथियों का एलान कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने अनुसार, प्रदेश में नगर निकायों के लिए उपचुनाव 17 दिसंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती के बाद 19 दिसंबर को रिजल्ट जारी होगा.
5 संभल कांड के बाद से लगातार सियासी पारा हाई चल रहा है। इस मामले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर यूपी गेट पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बताया गया कि संभल की घटना को लेकर कई दिनों से जिले में पुलिस अलर्ट पर है। वहीं राहुल गांधी के यूपी गेट से गुजरने की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं।
6 यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यूपी पुलिस कास्टेबल भर्ती प्रक्रिया के बीच अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट की बड़ी भर्ती निकाली है. जिसके तहत 2702 कनिष्ठ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए अभ्यार्थी 23 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे.
7 बीते दिनों हुए हादसे ने गूगल मैप की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दातागंज को फरीदपुर से जोड़ने वाले पुल पर तीन युवक हादसे का शिकार हो गए जिसके बाद गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस विवेचना में उनका नाम शामिल किया जाएगा। गूगल मैप के मुख्यालय गुरुग्राम में जाकर संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
8 साइबर क्राइम आज कल बढ़ता ही जा रहा है। अपराधी ठगी करने के नए नए तरीके निकाल रहे हैं। वहीं इस बीच वाराणसी में एक मामला सामने आया, जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर एक व्यापारी को फोन करके 500 करोड़ से सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल खोलने का प्लान बताते हुए 4.49 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया गया. पीड़ित ने लालपुर थाने में इसकी सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
9 संभल घटना को लेकर नए ने खुलासे हो रहे हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि उपद्रवियों ने पहचान छिपाने के लिए जामा मस्जिद वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ईंट और डंडों से तोड़ दिया था। हालांकि कुछ सुरक्षित बचे कैमरों और ड्रोन वीडियो ने उपद्रवियों के चेहरे कैद कर लिए हैं। पुलिस और प्रशासन ने ड्रोन वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करते हुए अपील की है कि हमलावरों की पहचान बताने में मदद करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
10 विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वाराणसी और आगरा विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के पाॅवर कॉरपोरेशन के निर्णय को निरस्त करें. संघर्ष समिति ने यह भी फैसला लिया है कि निजीकरण के बाद आम जनता को होने वाली कठिनाईयों से अवगत कराने के लिए संघर्ष समिति जनजागरण अभियान चलाएगी. पहले चरण में आगामी चार दिसंबर को वाराणसी और 10 दिसंबर को आगरा में जन पंचायत आयोजित की जाएगी.