05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल घटना को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच संभल में हुए दंगे को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है.आचार्य प्रमोद ने कहा कि सम्भल में हमको विश्वास है कि यूपी के मुख्यमंत्री और प्रशासन शांति बहाल करने में कामयाब होंगे. सम्भल दंगे को भड़काने के लिए सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो. सम्भल में कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश का लोगों को सम्मान करना चाहिए था.

2 बीते दिनों झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में दस बच्चों की मृत्यु के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है साथ ही कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र एवं तीन अन्य को निलंबित किया गया है।

3 संभल घटना पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी की ‘नीयत’ और ‘नीति’ पर संदेह जताया उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बूथ कैप्चरिंग का काम किया और आज जब हम संविधान दिवस मना रहे हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा देश संविधान से चले. जिस तरह से चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद संभल की घटना हुई, मुझे लगता है कि यह सरकार और भाजपा की नीति और मंशा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

4 गाजियाबाद की कचहरी में वकीलों की हड़ताल जारी है। बार एसोसिएशन के हड़ताल स्थगित करने के फैसले से नाराज युवा वकीलों ने फिर से धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बार अध्यक्ष ने वकीलों से चर्चा किए बिना हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। युवा वकीलों ने शबनम खान को बार एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना है।

5 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले यूपी विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी संभल और बहराइच मामलों को विधानसभा में उठाएगी। भाजपा सरकार नफरत की भावना से काम कर रही है। संभल में पुलिस की गोली से चार युवकों की मौत हुई। पुलिस दो तरह के असलहे रखती है। फंसने से बचने के लिए निजी और बरामद असलहों से गोली चलाती है। पुलिस अपने बचाव के लिए तुर्क और पठान की लड़ाई की बात कर रही है।

6 इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जाने माने कवि कुमार विश्वास को विवि की ओर से मानद उपाधि प्रदान की। साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को भी उपाधियां दी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि कि हमें समय के साथ चलने की जरूरत है। जो समय के साथ नहीं चलता है समय उसको समाप्त कर देता है।

7 संभल में हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल ने खुद पर लगें आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. इसे लेकर सोहेल ने कहा है कि “19 तारीख को जब पहला सर्वे हुआ था तो मैं गांव में था, मुझे मालूम हुआ कि आनन फनन में डीएम साहब वगैरह जामा मस्जिद पर सर्वे करने के लिए पहुंच रहे हैं. जब मुझे मालूम हुआ तो मैं तत्काल वहां से चला और यहां जामा मस्जिद पहुंचते पहुंचते मुझे आधा पौन घंटे ज्यादा लग गया.

8 संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि संभल जल रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हिंसा में शामिल था और अब वे अपनी गलतियों को छिपाने के लिए बयान बदल रहे हैं. जिया उर रहमान बर्क ने कहा, ”हमारा संभल जल रहा है. हिंसा में पुलिस प्रशासन शामिल था. और अपनी गलतियों को छुपाने के लिए अपने बयान बदल रहे हैं.

9 महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि एमवीए को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए क्योंकि गठबंधन को भारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने राज्य में बीजेपी के सीएम की अटकलों पर किसी भी टिप्पणी से इनकार किया।
उन्होंने कहा, ”मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है… एमवीए हार गई है… हमारे पास सीटें नहीं हैं… हमें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ… एमवीए ने संसद चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया… हमें अपनी गलतियां सुधारनी चाहिए..

10 संभल घटना को लेकर सियासी गलियारों में जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी बीच तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सम्भल के उपद्रवियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया है। तपस्वी छावनी पहुंचे सीओ आशुतोष तिवारी एवं कोतवाल एमके शर्मा ने परमहंस आचार्य से ज्ञापन लेकर उसे मुख्यमंत्री तक शीघ्रता से पहुंचाने का आश्वासन दिया।

 

Related Articles

Back to top button