6 बजे तक की बड़ी खबरें
यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए…. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई…. आप का दामन थामने के बाद ओझा ने कहा कि आज से मैं अपनी इस राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहा हूं… अवध ओझा को पार्टी ज्वाइन कराते हुए केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा जी शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है…. करोड़ छात्रों को शिक्षा दी…. रोजगार के लिए तैयार किया… बच्चों को प्रेरणा दी….
2… महाराष्ट्र की नई सरकार में एकनाथ शिंदे की क्या भूमिका होगी…. यह न तो शिवसेना बता रही है… और न ही बीजेपी…. वो भी तब, जब सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है…. शिंदे को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में कम से कम 3 चर्चाएं ऐसी चल रही है,….जिसमें वे आगे क्या करेंगे, इसके बारे में बताया जा रहा है….
3… शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाया है…. आगे उन्होंने पूछा कि क्या ये सब बीजेपी के मुख्यालय से संचालित होने वाला है…. वहीं जब तक सीएम शपथ नहीं ले लेंगे तब तक हम नखरे देखते रहेंगे…. अगर उन्होंने बिना शर्त समर्थन दिया था तो उन्हें 2 दिन की छुट्टी क्यों लेनी पड़ी…
4… आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ‘3 बच्चों’ वाली टिप्पणी पर बोलते हुए…. एनसीपी (एससीपी) सांसद फौजिया खान ने इसे बड़ा मजाक कहा…. और उन्होंने यह भी कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े संगठन के प्रमुख के पास कोई दूर दृष्टि नहीं है…. जिस देश में हम गरीबी, स्थिरता और संसाधनों की कमी, पानी की कमी आदि से जूझ रहे हैं….. वहां हम अपनी जनसंख्या बढ़ाकर क्या करेंगे….
5… धार्मिक स्थलों पर सर्वेक्षण करने के लिए दायर याचिकाओं पर विचार करने से देश भर की अदालतों को रोकने की मांग करते हुए दो कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया…. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए… यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निचली अदालतें इस तरह के आदेश पारित कर रही हैं…. यह एक गंभीर मुद्दा है….
6… महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी…. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के सभी विधायकों को मंगलवार दोपहर तक मुंबई आने के निर्देश दिए गए हैं…. महायुति की ओर से नेता चयन के बाद राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा….
7… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा…. चुनावी नतीजों के बाद से ही पार्टी इस बड़ी हार की समीक्षा करने में जुट गई है…. इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद सोलापुर सांसद प्रणीति शिंदे ने उन तमाम उम्मीदवारों…. और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की बैठक हार पर मंथन किया….
8… महाराष्ट्र एनसीपी (SP) के अध्यक्ष जयंत पाटील ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के जनसंख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर कहा कि ऐसा करने से देश समस्याओं में और घिर जाएगा…. जयंत पाटील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनसंख्या दर बढ़ती है…. तो भारत की परिस्थिति क्या रहेगी…, इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते…
9… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के जनसंख्या को लेकर दिए बयान पर सियासत गर्म हो गई है…. विपक्ष के नेता उनके इस बयान की आलोचना की है…. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने आरएसएस चीफ पर निशाना साधा है…. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को भी घेरा है…. संजय राउत ने कहा कि मोहन भगवत को देश के पापुलेशन के बारें में बहुत चिंता है… और कितनी बढ़ाना चाहते हैं पापुलेशन? ये सलाह बीजेपी के लोगों को दीजिये….
10… महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कई नेताओं को पार्टी विरोधी काम करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है….. दरअसल, मुंबई के चांदीवली विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेस के उम्मीदवार… और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान के चुनाव हारने के बाद उनकी शिकायत पर पूर्व NSUI अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर…. और यूथ कांग्रेस नेता चंद्रेश दुबे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया….