बुलंदशहर में बेटे को मां से फोन पर बात करना पड़ा भारी, पिता ने गला दबाकर की हत्या, जानें मामला
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में क्राइम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच यूपी के बुलंदशहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। बुलंदशहर में एक बेटे को अपनी मां से बात करना इतना भारी पड़ गया कि पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस जघन्य वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। यह पूरा मामला बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र का है। एक बेटा अपनी मां के पास जाने की जिद पर अड़ा हुआ था। पिता के समझाने पर भी बेटा नहीं माना तो उसने गुस्से में आकर बेटे का गला दबा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पत्नी कुछ दिनों पहले मायके चली गई थी।
जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले उसका अपनी पत्नी खुशबू से विवाद हो गया था। गुस्से में आकर खुशबू अपनी बेटी को साथ लेकर मायके अलीगढ़ के इगलास चली गई थी। बेटे को ससुराल में छोड़ गई थी। कन्हैया ईट के भट्टे पर मजदूरी करता है। वहीं बीते दिन कन्हैया का 6 वर्षीय बेटा अपने पिता से मां से फोन पर बात करने की जिद करने लगा। गुस्से में पिता ने अपने बेटे को पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक की दादी ने आरोपी बेटे के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में एसपी देहात रोहित मिश्रा का कहना है कि पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद में बेटे की हत्या की गई है। आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।आगे की जांच जारी है।