समाजवादी छात्र सभा के समर्थकों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी गेट पर अमित शाह का पुतला फूंका
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) पर दिए बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस दौरान अमित शाह के अंबेडकर पर बयान के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्विद्यालय गेट नंबर 1 पर अमित शाह का पुतला फूंक दिया। वही आज लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर भी समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। दरअसल, विपक्षी पार्टियों ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। जिसके बाद शाम में अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि विपक्ष मेरी बातों का उलटफेर करके जनता के सामने पेश कर रहा है। इसे लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में अमित शाह पुतला फूंका।