12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विकास प्राधिकरण अपने कम उपयोग वाले सामुदायिक केंद्रों और हॉल को पुस्तकालय और वाचनालय में बदलने जा रहा है। यह कदम राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद उठाया गया है। डीडीए ने राजेंद्र नगर अधचिनी विकासपुरी सेक्टर-16बी द्वारका और रोहिणी में इस तरह के पांच सामुदायिक केंद्रों की पहचान की है।
2 महाराष्ट्र विधान मंडल का शीतकालीन सत्र जारी है। इस बीच, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘लाडकी बहिन’ योजना को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी विधानसभा में दी है। उन्होंने विधानसभा को बताया कि ‘लाडकी बहिन’ सहित सभी चल रही योजनाएं जारी रहेंगी। साथ ही लाड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए दिसंबर की सहायता राशि महीने के अंत तक जमा कर दी जाएगी।
3 झारखंड में सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल राज्य कर्मियों की दिसंबर माह की सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त विभाग ने वेतन भुगतान करने को लेकर आदेश जारी किया है। झारखंड सरकार राज्यपाल सचिवालय उच्च न्यायलय विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियो कर्मियों को 25 दिसंबर से पहले ही दिसंबर माह का वेतन मिल जाएगा।
4 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का लाभ युवा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रदेश में एक लाख युवाओं को वित्त पोषित कर 10 वर्षो में 10 लाख सूक्ष्म इकाईयों की स्थापना कराने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत बिना गारंटी 5 लाख रुपये का लोन मिलेगा।
5 बिहार के भागलपुर के पीरपैंती से गुजरने वाले एनएच 133 पर इशीपुर बाराहाट बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित है। लगभग 300 फीट सड़क के आधे भाग में पीसीसी ढलाई नहीं की गई है जिससे नित्यदिन यहां महाजाम लगता है। 21 दिसंबर को अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलेगा और 52 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जा चुका है।
6 हरियाणा के फरीदाबाद में नेहरू कॉलेज में रुका हुआ निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। जनवरी के आखिरी हफ्ते से काम शुरू हो सकता है। लोक निर्माण विभाग ने मुख्यालय को बचे हुए काम को पूरा कराने के लिए फाइल भेजी है। इस महीने के अंत तक टेंडर जारी होगा। आठ करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा।
7 भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि “बंगाल में 1,48,000 वक्फ संपत्तियां हैं, TMC के नेता उनपर कब्ज़ा करके बैठे हैं। मुसलमान समाज के जिन लोगों ने संपत्ति दान की थी उनके साथ फ़रेब है। वो संपत्ति सही काम में लगे इसके लिए वक्फ संशोधन बिल आ रहा है। इससे इनको(TMC) चिढ़ हो रही है। इनको दुख हो रहा है क्योंकि इनकी संपत्ति छीन जाएगी।”
8 संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच अशोक गहलोत ने कहा कि आज की घटना अकल्पनीय है और इससे पूरी दुनिया के सामने देश की बदनामी होगी. सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोकना एक साजिश थी.
9 देश के सर्वोच्च न्यायालय में वायु प्रदूषण से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों को आदेश दिया कि वे सभी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण तहत प्रदूषण से बचने वाले उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। इसके लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया जाना चाहिए।
10 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बंगाल भारत के प्रमुख राज्यों में से एक बन रहा है। आप बंगाल में निवेश करें, हम हर तरह की मदद करेंगे। यह आश्वासन बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के नए कैंपस के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया। उन्होंने कहा, यह सिर्फ इंफोसिस के लिए नहीं, बल्कि बंगाल के लिए भी ऐतिहासिक दिन है। इस परियोजना से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।