हरियाणा के पंचकूला में ट्रिपल मर्डर, बर्थडे पार्टी में जमकर चलीं गोलियां, तीन की मौत

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला से गोलीबारी की घटना सामने आई है. देर रात करीब 2 बजे पिंजौर के होटल सल्तनत में बर्थडे पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग हुई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. फायरिंग में विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मरने वाला विक्की अपराधी किस्म का है और इसी वजह से पुलिस को गैंगवार का शक लग रहा है. विक्की और विनीत दिल्ली का रहने वाला है जबकि लडक़ी निया हिसार की रहने वाली है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक विक्की और विनीत मामा-भांजा थे. दोनों दिल्ली के रहने वाले थे. विक्की के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. विक्की के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में एक मामला दर्ज है. पुलिस गैंगवार से जोडक़र इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button