12 बजे तक की यूपी की बड़ी ख़बरें
1 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खुद सीएम योगी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. सपा सांसद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह प्रबंधन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“ये है भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ ‘2025’ की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है.
2 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वह गलतबयानी के जरिए झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश और देश की जनता हकीकत से वाकिफ है और अब भाजपा के किसी भी नेता के बहकावे में नहीं आने वाली है।
3 भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 100वीं जयंती है. इस उपलक्ष्य में योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। इसी क्रम में योगी सरकार 25 दिसंबर से परिवहन निगम की वातानुकूलित और शताब्दी सेवाओं के किराए में 20 फीसदी की कमी करेगी. यह छूट 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी.
4 अगले महीने कानपुर के राशन कार्ड धारकों को ज्वार और बाजरा भी मिलेगा। अंत्योदय कार्ड पर बाजरा और पात्र गृहस्थी कार्ड पर ज्वार दिया जाएगा। इसके साथ ही चावल और गेहूं भी मिलेगा। जिले में 7 लाख से ज्यादा परिवार राशनकार्ड धारक हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है।
5 यूपी के संभल में जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दो बार किए गए सर्वे की रिपोर्ट तीन जनवरी तक अदालत में पेश कर दी जाएगी। कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 29 नवंबर की तारीख दी थी लेकिन एडवोकेट कमिश्नर ने दस दिन का समय मांग लिया था।
6 रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में आचार्य सत्येंद्र दास 34 वर्षों से मुख्य पुजारी का जिम्मा संभाल रहे हैं। ट्रस्ट ने उन्हें आजीवन वेतन देते रहने का निर्णय लिया है। साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास की बढ़ती उम्र एवं खराब स्वास्थ्य के चलते उनसे कार्य से मुक्ति का निवेदन भी किया है। ट्रस्ट ने कहा कि मुख्य पुजारी पहले की तरह जब भी चाहेंगे, उनके राममंदिर में आने-जाने व पूजा-अर्चना करने पर कोई रोक नहीं रहेगी।
7 लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय और राजधानी लखनऊ को गौरवान्वित किया है। संघ लोक सेवा आयोग की भूभौतिकी चयन परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर टॉप करके कामयाबी का नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के छात्र मयंक शुक्ला ने भूभौतिकी वैज्ञानिक चयन परीक्षा में देश भर में पांचवीं रैंक हासिल किया है। तो वहीं भूविज्ञान विभाग की छात्रा दीपशिखा दत्ता ने आठवीं रैंक हासिल किया है। साथ ही विश्वविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।
8 वाराणसी कलेक्ट्रेट और जिलाधिकारी कार्यालयों का कायाकल्प होने जा रहा है। 92 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला अत्याधुनिक भवन बनेगा। इसमें तीन मंजिल कार्यालयों के लिए और दो मंजिल अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए होंगी। भवन में जिलाधिकारी कार्यालय सभी एडीएम कार्यालय एसीएम कार्यालय नजारत अभिलेखागार भूलेख अभियोजन कार्यालय प्रोबेशन एसएलओ एनआईसी भूमि अध्याप्ति चकबंदी कार्यालय व न्यायालय खनन विशेष भूमि अध्याप्ति निर्वाचन कार्यालयों को स्थान मिलेगा।
9 पूर्वांचल और दक्षिणांचल को निजी हाथों में देने को लेकर अभियंता व अन्य बिजली कर्मी निरंतर विरोध करेंगे। वे एक जनवरी को बांह में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। शाम को अपने- अपने कार्यालयों में बैठक कर निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। निजीकरण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब अभियंता संघ और पावर आफिसर्स एसोसिएशन एक मंच पर आ गया है
10 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अधिकारियों से मिलने आने वाले लोगों को फूल और गुलदस्ते लाने की बजाय फल, पोषण पोटली, तिल और बाजरे के लड्डू लाने चाहिए और उन्हें टीबी रोगियों में वितरित किया जाना चाहिए. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल ने मंगलवार को शाहजहांपुर में विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की.