12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक का माहौल है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी सात दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है। जो कि 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार की ओर से किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

2 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. जिसके बाद से राजनेता से लेकर देश के सभी नागरिक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं इसी बीच आज पूर्व प्रधान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का झुकाया गया झंडा।

3 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन को राजनीति जगत के लिए बड़ी क्षति बताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. अपने बयान में उन्होंने कहा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.”

4 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों तथा समर्थकों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

5- 89 PCS अधिकारियों को पांच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से समय वेतनमान देने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों को 5400 ग्रेड पे के स्थान पर 6600 ग्रेड पे मिलेगा। वहीं नए साल पर 70 से ज्‍यादा IPS अध‍िकार‍ियों को प्रमोशन दिया जाएगा। उनके नामों पर भी चर्चा कर ली गई है।

6 संभल में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवीं आसमान पर है और पुलिस आरोपियों पर लगातार कार्यवाई कर रही है। वहीं इसी बीच कोतवाली पुलिस ने बवाल से जुड़े मामले में छानबीन के लिए कई संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आपको बता दें कि अब तक 49 उपद्रवी जेल भेजे जा चुके हैं। 450 उपद्रवियों की पहचान हुई है।

7 AMU में तालीम हासिल कर रहे 2 बांग्लादेशी छात्रों पर बड़ी कार्यवाई की गई है। बता देइ कि बांग्लादेशी छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संस्था बताया था। इसके अलावा भारतीय महिलाओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी। इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हिंदू छात्रों ने की थी। वहीं अब विवादित पोस्ट करने वाले दो बांग्लादेशी छात्र डिबार कर दिए गए।

8 बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-“देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन होने की खबर अति-दुखद. भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका खास योगदान रहा, वे नेक इंसान थे. उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.”

9 राम मंदिर के पुजारियों के लिए ड्रेस कोड जारी हुआ है। बता दें कि रामलला के पुजारी अब पीतांबरी धारण कर रामलला की नित्य पूजा-अर्चना करेंगे। पुजारियों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। पुजारी पीली चौबंदी व सफेद धोती धारण करेंगे। ट्रस्ट की ओर से सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस भी उपलब्ध करवाई गई है।

10 उत्तर प्रदेश के संभल में मिल रहे नए कूपों को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवान के अवतार से पहले ऐसे चमत्कार होते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, “एक प्रामाणिक और ऐतिहासिक भगवान श्री कल्कि का अवतार संभल में होगा. जब अवतार होता है तो ऐसे चमत्कार भी होते हैं. नए-नए कूप और बावड़ी मिल रही हैं. अभी जितनी खुदाई होगी, ऐसी चीजें और मिलेंगी.”

Related Articles

Back to top button