मायावती का बड़ा ऐलान, दिल्ली में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद से दिल्ली का सियासी पारा हाई है। अब इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती का बड़ा बयान सामने आया है, मायावती ने बुधवार (08 जनवरी) को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही मायावती ने उम्मीद जतायी कि चुनाव आयोग सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।

 मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि दिल्ली विधानसभा के लिए आम चुनाव 5 फरवरी, 2025 को एक चरण में होंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा स्वागतयोग्य है। बसपा यह चुनाव अपने दम पर पूरी तैयारी और ताकत के साथ लड़ रही है. उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी। बसपा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी और ताकत के साथ स्वतंत्र रूप से लड़ेगी

बसपा मुखिया ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। BSP यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली में चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।
  • वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है, इसके अलावा नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है।

 

Related Articles

Back to top button