12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 मध्य प्रदेश में वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी शुरू हो गई है, सरकार जनता की सहभागिता से बजट तैयार करने वाली है और इसके लिए आमजन से सुझाव भी मांगे गए हैं. राज्य विधानसभा का आगामी समय में बजट सत्र होगा और उसमें सरकार वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी.
2 लद्दाख को पहला मुख्य सचिव मिल गया है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. पवन कोतवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को लद्दाख के लिए मुख्य सचिव का पद सृजित करने को मंजूरी दी। डॉ. कोतवाल वर्तमान में उपराज्यपाल बीडी मिश्रा के सलाहकार हैं। वह जल्द ही लेह में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
3 बिहार का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच लालू के बेहद करीबी पूर्व मंत्री आलोक मेहता के घर पर ED का छापा पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से करोड़ो के लेनदेन प्रकरण में ये कार्रवाई की जा रही है। आलोक कुमार के आवास के अलावा भी उनके कई ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।
4 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई में वंदे भारत रेक, अमृत भारत ट्रेन कोच और विस्टाडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण करने के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “अमृत भारत ट्रेन आम नागरिकों के लिए बनाई गई है। जनरल कोच में किसी भी प्रीमियम कोच के समान सुविधाएं हैं। इसे ‘सबका साथ, सबका विकास और सभी के उत्थान’ की भावना के साथ बनाया गया है।”
5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को गांदरबल जिले में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए समारोह स्थल और टनल के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा समूह को सौंपा गया है। टनल के मल्टी टीयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के सुरक्षित और सुचारु उद्घाटन के लिए सुरक्षा उपायों की जमीनी स्तर पर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
6 बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहारियों पर की गई टिप्पणी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हमला बोलते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को नहीं पता कि उन्होंने 2019-20 में बिहारियों को दिल्ली से कैसे भगाया. उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों से कब माफी मांगेंगे।” उन्होंने कहा, दिल्ली चुनाव में पूरे पूर्वांचल की जनता अरविंद को हटा देगी” केजरीवाल सत्ता से बाहर हो जायेंगे।
7 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवील के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान के बाद सियासी सगर्मी शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा, “दिल्ली की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ने के पीछे हाथ यूपी-बिहार के लोगों का है”
8 दिल्ली के स्कूलों बॉम्ब थ्रेट मेल मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 12वीं क्लास के छात्र ने थ्रेट मेल किया था. छात्र ने 23 स्कूलों को थ्रेट मेल किया था. आखिरी थ्रेट मेल 8 जनवरी को किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक छात्र ने पूछताछ में बताया इससे पहले भी कई स्कूल को वे लोग थ्रेट मेल कर चुका है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
9 दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बिहारियों पर की गई टिप्पणी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने उन पर हमला बोलते हुए दावा किया कि दिल्ली की जनता यूपी और बिहार के लोगों के अपमान का बदला लेगी. उन्होंने कहा, ”मुझे समझ नहीं आता कि अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों से नफरत क्यों है…यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है.
10 दिल्ली विधानसभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आप का यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों का अनादर करने का इतिहास रहा है…आपने यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे की…अरविंद केजरीवाल और आप के वादे फर्जी हैं…पूर्वांचल के लोग 5 फरवरी को इसका बदला लेंगे..