लखनऊ में विधानभवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें मामला
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस बीच लखनऊ में विधानभवन के सामने शुक्रवार (10 जनवरी) को एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया, इसमें 3 बच्च्चे सहित पति पत्नी शामिल थे। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से मामला टल गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निगोहां निवासी ने विधान भवन गेट नंबर 4 के सामने, राजकमल रावत (34) पुत्र बराती लाल, निवासी थाना निगोहां ने अपनी समस्या को लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। राजकमल ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था जिसे सजग महिला सिपाही लक्ष्मी देवी और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रोका और थाना हजरतगंज ले जाया गया।
राजकमल ने आरोप लगाया कि विपक्षी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली निवासी कांटा करौंदी थाना निगोहां द्वारा उनके खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस कारण वे 3.5 महीने जेल में रहे। जेल से बाहर आने के बाद भी विपक्षियों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण बिंदु