02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि महाकुंभ सनातन के गौरव का महाकुंभ है…जो लोग लोगों को जातियों में बांटना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि कुंभ से जाति का भेद मिट जाता है,” पंथ और लिंग… दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं.

2 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तरह तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं। ऐसे में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए मथुरा से महाकुंभ तक अलख जगाई जाएगी. जिसके लिए मथुरा से प्रयागराज तक बड़े स्तर पर एक महासंवाद कार्यक्रम और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को श्री कृष्ण जन्म भूमि के मुख्य द्वार से की जाएगी और 17 जनवरी तक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तक इस अभियान को चलाया जाएगा.

3 समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू ने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की है. वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने परेशान होकर ये कदम उठाया है.

4 महाकुंभ से पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ी मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर के जरिए सनातन बोर्ड की मांग एक बार फिर दोहराई है. कथावाचक ने एक पोस्ट में कहा- संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद. धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज.इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड की मांग की थी. उनकी मांग है कि देश के मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि सनातन बोर्ड समय की मांग है.

5 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए 60 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार होगा। ग्रेटर नोएडा से यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों को जोड़ते हुए यह सड़क सीधे एयरपोर्ट से जुड़ेगी। इस सड़क के करीब दो किमी हिस्सा बनना शेष है। इसके लिए जिला प्रशासन 76.3 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर रहा है।

6 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने धमकी मिली है. यूनिवर्सिटी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. जिसमें 2 लाख रुपये की मांग की गई है. मांग पूरी न होने पर यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई और यूनिवर्सिटी परिसर में जांच अभियान चलाया. चप्पे-चप्पे पर तलाशी की गई.

7 आगरा पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे. टप्पेबाजी गैंग के सदस्य राह चलते लोगों को अपनी बातों में फंसा लेते और बड़े ही शातिर तरीके से उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे. टप्पेबाजी गैंग में महिलाएं भी शामिल होती थी. पुरुष और महिलाएं मिलकर लोगों को अपनी बातों में फसाकर कर नकली सोने को असली बता कर बेच देते थे और जब उन सोने की जांच की जाती तो वह नकली निकलता.

8 आगरा मेट्रो ट्रेन के दूसरे कॉरिडोर में दो स्टेशनों पर पाइलिंग का कार्य शुरू हो गया है। 24 महीने में कैंट से आगरा कॉलेज तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। सभी 14 स्टेशनों के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है।

9 महाकुंभ के लिए कानपुर के गोविंदपुरी से रिंग रेल सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक आसानी से पहुँचाने में मदद करेगी। पहली ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे रवाना की गई और दूसरी ट्रेन अपराह्न 330 बजे भेजी जाएगी। रिंग रेल सेवा गोविंदपुरी बांदा मानिकपुर प्रयागराज और वापस गोविंदपुरी होकर चलेगी। इससे हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

10 कवि कुमार विश्वास ने बाबा रामदेव को लेकर ऐसा बयान दिया था जो की चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसी बीच अब कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव ने पलटवार किया है. बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कवि हैं… जब तक ऐसे दो-चार बातें छौंकेंगे नहीं तो उनका धंधा कैसे चलेगा? कुछ कॉमेडी, कविता करने वालों और न्यूज चैनलों का हमेसा भला होता है तो धन्यवाद.’ ये बयान बाबा रामदेव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिया है.

Related Articles

Back to top button