05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लोगों को संबोधित किया। कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि ‘धर्म से ज्यादा रोटी की जरूरत है। साथ ही उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव पर सरकार को घेरा। कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में गन पॉइंट पर गड़बड़ की गई तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा, उस समय जो फैसला ले सकते हैं लें। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी है। कहा कि ‘ यदि गन पॉइंट पर गड़बड़ हो तो कार्यकर्ताओं को जो निर्णय लेना हो लें।
2 उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज राम नगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर में लोकार्पण के उपरांत एक वर्ष पूरा हो चुका है। ऐसे शुभ अवसर पर अयोध्या से देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को भी आभार व्यक्त करता हूं।साथ ही उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचंड जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतेगा।
3 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में इसे लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग आज समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं उन्हें देखना चाहिए कि महाकुंभ में जाने वाले लोगों से क्या पहचान पूछी जा रही है? महाकुंभ का यही संदेश एक रहेगा भारत देश। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरल धारा न बंटे समाज हमारा।
4 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर उनको निशाना बनाने वाले भाजपा नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह गंगा स्नान के लिए जाते रहे हैं। इसकी फोटो भी मै शेयर कर सकता हूं। जो भाजपा नेता आरोप लगा रहे हैं, वह अपनी फोटो भी शेयर करें। कुछ कुछ पुण्य के लिए गंगा स्नान करते हैं, कुछ दान और कुछ पाप धोने जाते हैं। वो पाप धोने के लिए जाएंगे, और हम पुण्य के लिए।
5 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि महाकुंभ का मेला कल से शुरू हो रहा है ऐसे में देश विदेश से श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई खास इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश सरकार के जरिये किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा, “आज पूरी दुनिया के लोग हैरान रहते हैं कि एक डेढ़ महीने के लिए कैसे कोई सरकार खरबों रुपए खर्च करती है. आचार्य लोग भी करोड़ों रुपये खर्च करते हैं सिर्फ परंपरा को बचाने के लिए.”
6 यूपी के बदायूं में एक वन दारोगा की कार में सियार का कटा हुआ शव मिला है। सियार का सिर और पैर अलग-अलग थे। इस घटना के बाद पशु प्रेमियों ने वन दारोगा के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
7 सोनभद्र में म्योरपुर के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर नधिरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में छतीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू और उनके परिवार के साथ अन्य लोग घायल हो गए। वाहनाें की आवाज सुनकर आसपास के लोग माैके पर पहुंच गए। सभी को अस्पताल भेजा गया। विधायक अपने परिवार के साथ बलरामपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी को सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
8 संभल में थाना मस्जिद की 12 दुकानों का एसडीएम वंदना मिश्रा ने निरीक्षण किया। दुकानों के सड़क की तरफ बढ़े होने का अंदेशा है। प्रशासन ने दुकानों के अभिलेख तलब किए हैं। नियमानुसार दुकानें नहीं मिलीं तो कार्रवाई होगी। जामा मस्जिद के पास तीन जर्जर दुकानें तोड़ी गईं। बहजोई मार्ग पर पाप मोचन तीर्थ की कब्जाई जमीन को भी खाली कराया गया।
9 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत का लिंटर ढहने से हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य करीब 16 घंटे तक चला और इस अभियान में जुटी टीमें रविवार सुबह वापस लौट गयीं. बता दें कि ये जानकारी वहां मौजूद अधिकारियों ने दी.
10 काशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मांस की दुकानें चलाने वाले 15 दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर निगम के पाबंदी आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने इन दुकानदारों के खिलाफ तहरीर दी थी। इन दुकानदारों पर बगैर लाइसेंस के बकरा और मुर्गा काटने का आरोप है।