02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 इन दिनों इंडिया गठबंधन की एकता को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान से सियासी पारा हाई है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन अखंड है.’ सपा चीफ का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सपा ने समर्थन किया है. वहीं कांग्रेस ने सपा के इस निर्णय पर कहा था कि अखिलेश वही जाएंगे जहां पार्टी कमजोर है.

2 मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज एक दिन के लिए विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया। महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान पर्व पर देश विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं की वजह से प्रयागराज के खाते में यह उपलब्धि दर्ज हुई। एक दिन के लिए प्रयागराज की आबादी चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। मकर संक्रांति पर यहां 3.50 करोड़ लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। जिले की आबादी तकरीबन 70 लाख के आसपास है।

3 अपने जन्मदिन के मौके पर बसपा मुखिया मायवाती ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति और बाबा साहब की हितैषी होने का दिखावा कर रही है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान दिखाते हैं और नीले कपड़े पहनकर अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं।

4 यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री मिल्कीपुर में भाजपा को जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन की कलई खुल गयी है। भाजपा इस बार सर्वाधिक वोटों के साथ सीट जीतेगी।

5 बीते दिनों सीएम योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा काफी चर्चा में था. एक बार फिर इस नारे की चर्चा हो रही है, क्योंकि इसका जिक्र सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ में हुआ है. महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने सीएम योगी के इस नारे का जिक्र कर एक बार फिर हिंदुओं को चेताया है. इस दौरान उनके रथ ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिस पर ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाला पोस्टर देखने को मिला.

6 बसपा सुप्रीमो मायवती आज अपना 69 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर राजनेता उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। ऐसे में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी लंबी आयु की कामना की.

7 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा को राजनीति से जोड़ने का काम अगर सत्तापक्ष करता है, तो सत्तापक्ष अपनी कमज़ोरी दर्शा रहा है। सुरक्षा पर राजनीति कतई नहीं होनी चाहिए। चाहे वो बम से उड़ाने की धमकी हो या फिर हवाई जहाजों को उड़ाने की। इसमें एनआईए द्वारा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

8 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गाजियाबाद जिले में तीन योजनाओं के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अपना मकान लेने का मौका दिया है। पसौंडा, नूरनगर और डासना में योजना के तहत बनने वाले करीब एक हजार मकान खरीदने के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन कर आवंटन किया जाएगा।

9 इन दिनों प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते ही रहे हैं। वहीं इसी बीच बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में डिपो सामग्री अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा और उनकी मां को छह दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रख कर साइबर जालसाजों ने 18.82 लाख रुपये की ठगी कर ली। बरेका के अधिकारी की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

10 उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की सैलरी पर तलवार लटक रही है. राज्य सरकार की ओर से भी पुलिसकर्मियों को 2024 में अपनी संपत्ति की जानकारी देनी थी. इसके लिए अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 थी. अगर आज शाम तक पुलिसकर्मियों ने जानकारी नहीं दी तो उनकी सैलरी रोक दी जाएगी.

 

 

Related Articles

Back to top button