ISRO ने ‘SpaDeX मिशन’ में डॉकिंग में हासिल की ऐतिहासिक सफलता
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार (16 जनवरी) को स्पेडेक्स मिशन (SpaDeX Mission) के तहत अंतरिक्ष में दो सेटेलाइट्स की डॉकिंग का चौथा प्रयास सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि साझा करते हुए कहा कि भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है इस क्षण पर गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि स्पेडेक्स मिशन ने डॉकिंग में सफलता हासिल की है।
जानिए SpaDeX मिशन क्या है?
- SpaDeX मिशन में दो सेटेलाइट्स हैं, पहला चेसर और दूसरा टारगेट।
- हर एक सेटेलाइट का वजन करीब 220 किलो है।
- इन सेटेलाइट्स को रॉकेट PSLV-C60 के जरिए लॉन्च किया गया।