गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दायर परिवाद में बयान दर्ज

  • 23 जनवरी को होगी गवाही, आंबेडकर पर की थी टिप्पणी

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर। डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी करना उन्हें महंगा पड़ सकता है। बीते 7 जनवरी को सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में दायर परिवाद में वादी का बयान दर्ज हुआ। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने गवाही के लिए 23 जनवरी की तिथि नियत की है। परिवादी के अधिवक्ता जयप्रकाश का कहना है कि मामले में शाह को जमानत के लिए आना ही पड़ेगा।
याचिकाकर्ता धम्मौर थाना अंतर्गत बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन अपने अधिवक्ता जयप्रकाश के साथ कोर्ट रूम में पहुंचे। जहां स्पेशल जज सामने कहा साहब, 17 दिसंबर को लोस में गृहमंत्री ने अंबेडकर-अंबेडकर (6 बार यह शब्द दोहराया) कहा था, एक फैशन हो गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग हो जाता।

Related Articles

Back to top button