03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी।
2 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज से कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास पर हैं। वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 16 जनवरी को धर्मशाला के मिनी सचिवालय में जनसमस्याएं सुनेंगे। 17 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय के मीटिंग हाल पार्किंग व महिला पुलिस थाने के भवन का लोकार्पण करेंगे।
3 आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शहादरा, घोंडा और करावल नगर विधानसभा में AAP प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आप अरविंद केजरीवाल को जिताइए और हर महिला के खाते में 2100 रुपये की सम्मान राशि पाइए. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो लोग जूते बांटें, उनको जूते लेकर दौड़ाओ.
4 अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है। इसी बीच इस मामले को लेकर विपक्ष का कहना है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है. विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि सैफ अली खान की वजह से विपक्ष इसको मुद्दा बनाना चाहती है, क्योंकि इनका सरनेम खान है. उन्होंने कहा, ”चोरी की घटना लग रही है. एक ही सीसीटीवी फुटेज मिला है. चोर का चेहरा सामने आया है.
5 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी की ‘भारतीय राज्य से लड़ने’ वाली टिप्पणी पर बोलते हुए, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता राष्ट्र-विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा, ”…राहुल गांधी भूल गए हैं कि वह भारतीय लोकतंत्र के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हैं, ऐसे में देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्हें इस बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए.’ मेरा मानना है कि लोकतंत्र में नीतियों और अन्य चीजों के बारे में कोई कुछ भी कह सकता है, लेकिन जनता किसी भी तरह से देश विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
6 सैफ अली खान पर कल देर रात जानलेवा हमला हुआ. जिसके बाद से फैंस सैफ को लेकर काफी परेशान हैं. इस बीच शिवसेना(यूबीटी) नेता संजय राउत की इस पर प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को घेरा है.
7 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बोलते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में सड़कों पर निकली है। दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएंगे और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, दिल्ली की यमुना को साफ करके दिखाएंगे…भाजपा की लहर चल रही है.
8 उत्तराखंड को 38वीं राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है. जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले हैं. इस खेल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को करेंगे. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग खेलों का आयोजन होना है, उस सूची में उधम सिंह नगर जिले का नाम है जिसमें खेलों का आयोजन होना है. इसलिए राष्ट्रीय खेलों को लेकर जिले में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है.
9 आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा दिल दहला देने वाली खबर सुनने को मिली। सैफ अली खान का इलाज चल रहा है। ये बेहद चिंताजनक बात है। ये महाराष्ट्र की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
10 बिहार के नालंदा के हिलसा नगर परिषद के बाजार क्षेत्र में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। यह अभियान सप्ताह में छह दिन चलेगा और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर का भी उपयोग किया जा सकता है। अभियान के दौरान 11 दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है और नो पार्किंग जोन में पाए गए पांच ऑटो को जप्त किया गया है।