02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 बढ़ते कोहरे और तेज रफ़्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं इस बीच लखनऊ के पारा इलाके में एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है। पुलिस की टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। ये बस दिल्ली से लखनऊ आ रही थी।
2 यूपी में लखनऊ नगर निगम ने गृहकर की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। मार्च तक जमा न करने पर बकाया गृहकर पर 12 प्रतिशत वसूला जाएगा। बता दें कि आवश्यकतानुसार खास सीज करने, सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई भी होगी। शहर में सात लाख से अधिक प्रॉपर्टी हैं, जिसमें बकायेदार व्यावसायिक प्रॉपर्टी भी हैं, जिन पर कड़ाई से कार्रवाई होगी।
3 यूपी के सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कांग्रेस सांसद पर लगे आरोप और उसके बाद दर्ज एफआईआर पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. अजय राय ने अपने बयान में कहा, ‘राकेश राठौर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है, इसलिए यह सारी कार्रवाई एक सुनियोजित साजिश लग रही है.
4 कानपुर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के गठन की दिशा में पहला कदम उठाया गया है। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में KRIDA के भौगोलिक स्वरूप पर चर्चा हुई। आगामी दो दिनों में रिमोट सेसिंग सेंटर की टीम के साथ वर्चुअल बैठक होगी जिसमें 10 जनपदों के नक्शे का मिलान और सीमा चिह्नीकरण किया जाएगा। सुविधाओं के विस्तार और शहर के विकास पर भी चर्चा हुई।
5 इन दिनों प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का मेला चल रहा है। जहाँ पहुंचे IITian बाबा चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आईआईटी बाबा ने कहा कि वह कर्मयोगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी जिंदगी तपस्या है. कर्मयोगी की जिंदगी पूरी तपस्या की जिंदगी होती है. साथ ही सीएम योगी को लेकर कहा वह तो योगी है, नाथ संप्रदाय के हैं. लॉ एंड आर्डर उन्होंने बेहतर किया हुआ है.
6 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इसी बीच इस महाकुंभ में जूना अखाड़े से जुड़ी हुई 200 महिलाएं संन्यास लेने के लिए आज दीक्षा लेंगीं. दीक्षा लेने की प्रक्रिया को लेने के बाद संन्यासी महिलाएं अपना पूर्व जीवन को छोड़कर नया जीवन अपनाती है.
7 फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में स्थित कपड़े की एक दुकान में देर रात लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बाजार में नारायण चौराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया.
8 बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जाम सावंत शुमाली गांव में टीन शेड डालकर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। फरार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वीडियो बनकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने शेयर किया था।
9 बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रूधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की. सीएमओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रबंधन की तर्ज पर टीबी उन्मूलन अभियान को चलाया जाए. ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति को अपनाते हुए लक्षण के आधार पर लोगों की स्क्रीनिंग करें, उनकी जांच कराएं और टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल उनका उपचार शुरू करें.
10 महाकुंभ को लेकर इन दिनों कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में विदेशी मेहमानों के भी वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया और अपना अनुभव साझा किया।