प्रयागराज के महाकुंभ में लगी भीषण, 20 से 25 टेंट जलकर हुए राख, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आग लगने की खबर सामने आई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगी गई। जिसमें कई टेंट जलकर राख हो गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं। वहीं इस आग की वजह से कुंभ आस-पास के टेंट भी चपेट में आ गए हैं और यह आग इतनी भीषण थी कि टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की वजह से 20 से 25 टेंट जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लग गई है। वहीं प्रशासन की तरफ से राहत बचाव को लेकर काम तेज किया जा रहा है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी वहां फंसा न हो। आग की लपटों को देखकर मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं हैं।

आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ देर की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। इसके साथ ही आग को काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की लगभग 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

https://x.com/ANI/status/1880934473359102359

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी है।
  • ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है।
  • दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है।
  • वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=1yNUh26PqaE

Related Articles

Back to top button