05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल और पुलिस की एक विशेष टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने मामले की जानकारी दी है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

2 प्रयागराज में त्रिवेणी संगम घाट पर धूमधाम से आरती की गई. श्रद्धालुओं ने चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया. इस बीच आरती की भव्य तस्वीरें सामने आईं। जहां महाकुंभ मेले में शामिल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

3 लखनऊ शहर के लगभग तीन लाख भवन स्वामियों ने अभी तक गृहकर जमा नहीं किया है। वसूली के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। इसके तहत जोन वार विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद गृहकर जमा न करने वालों की कुर्की कराई जाएगी। 50 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के भवन भी सील किए जाएंगे।

4 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में खबर है कि पाकिस्तान से संत और अनुयायियों का समूह प्रयागराज में संगम स्‍नान करने आने वाला है। लगभग 50 संतों के आगमन की सूचना है। ये सभी संगम में आस्‍था की डुबकी लगाएंगे। इसके लिए वीजा आवेदन किया जा चुका है। आपको बता दें क‍ि पाकिस्तान में हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी सिंध प्रांत में है। भारत दौरे के दौरान पाक‍िस्‍तानी संतों का समूह काशी भी जाएगा।

5 माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में वर्ष 1999 की हाईस्कूल व 2001 की इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित गणक पंजिकाओं में हेराफेरी करने के आरोप में 2 प्रशासनिक अफसरों समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. सिविल लाइंस थाने में सेवानिवृत्त हो चुके दो प्रशासनिक अधिकारी, एक प्रधान सहायक के अलावा एक वर्तमान कनिष्ठ सहायक पर कार्रवाई की गई है. यह केस यूपी बोर्ड के उप सचिव प्रशासन अतुल कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

6 उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने शादी और राजनीति के जरिये लाभ दिलवाने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए स्थानीय कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. वहीं रेप केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे छवि धूमिल करने के लिए साजिश करार दिया है.

7 जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज काशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में धर्म संसद के आयोजन के लिए सनातनियों का सहयोग मांगने आए हैं। कहा कि हर सनातनी को मिलकर इस्लाम से भारत को बचाना होगा और भारत को सनातन वैदिक राष्ट्र घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री से मांग करना होगा।

8- 22 जनवरी को प्रयागराज में योगी कैबिनेट के मंत्री प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही वहीं कैबिनेट मीटिंग में भी मंत्री भाग लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 1 9 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. जहाँ वो तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं बता दें कि शनिवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल प्रयागराज पहुंच गए हैं.

9 उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का वक्फ में हुए फर्जीवाड़े पर बड़ा बयान सामने आया है. ओपी राजभर ने कहा कि, कुछ मुसलमान वक्फ की जमीनों को बेचकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, इसी को रोकने के लिए सरकार संशोधन बिल आ रही है. पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 25000 लाभार्थियों को घरौनी स्वामित्व का प्रमाण पत्र वितरित किया.

10- यूपी के कानपुर में अब मां गंगा के पावन तट पर काशी जैसा अलौकिक और भव्य नजारा दिखाई देगा. अब अटल घाट की खूबसूरती पर चार चांद लगेंगे. क्योंकि अब यहां पर आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु मां गंगा की भव्य आरती में शामिल हो सकेंगे. इसको लेकर पांच आरती स्टैंड अटल घाट पर बनाए गए हैं, जिनका शनिवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया.

Related Articles

Back to top button