03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयुक्त बीजेपी के एक पोस्टर ब्वॉय प्रवेश वर्मा के लिए लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. प्रवेश वर्मा की लोकसभा के लिए फाइल हलफनामे और दिल्ली चुनाव के लिए फाइल हलफनामे को देखें तो उनकी संपत्ति में काफी उछाल है. अचल संपत्ति 12 करोड़ 30 लाख से बढ़कर करीब 19 करोड़ हो गई है.

2 शिरोमणि अकाली दल ने गांव बादल से नई मेंबरशिप की शुरुआत की है। पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल ने फार्म भरकर शिअद की नए सिरे से सदस्यता ली। सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद के गांव बादल में स्थित दफ्तर में पार्टी के आदेशों पर उन्होंने सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि लंबी क्षेत्र से 40 हजार की सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है।

3 आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में सियालदह कोर्ट द्वारा संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने के बाद, सीपीआई (एम) सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह के आरोप की नए सिरे से जांच करना अदालत और जांच एजेंसी दोनों का कर्तव्य था। यह अदालत पर निर्भर है कि वह मौत की सज़ा दे या नहीं। (आरोपी) संजय रॉय बिना किसी हिचकिचाहट के कहते हैं कि उन्हें पूरी स्थिति का शिकार बनाया गया है. ऐसे आरोप की नए सिरे से जांच कराना अदालत और जांच एजेंसी दोनों का कर्तव्य था…इसमें कुछ अन्य लोग भी शामिल रहे होंगे.

4 सीएम पद सँभालने के बाद से नायब सिंह सैनी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार को सलाह दी है कि वह सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है जबकि पंजाब में ऐसी व्यवस्था नहीं है। सैनी ने दावा किया कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी।

5 भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पूरी दिल्ली और देश ने देखा है कि जब अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली के युवाओं के सवालों के जवाब नहीं होते हैं, तो वह किस तरह से उन पर गाड़ियां चढ़ा देते हैं। इससे यही दिखता है कि पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

6 भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि एक कमेटी जेपीसी को गठित की गई है, ताकि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बात की जा सके। इसमें राज्यों के अधिकारी, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक समुदाय के संगठन, इस्लामिक स्कॉलर्स और अन्य संबंधित पक्ष शामिल हैं। हम इन सभी के साथ पूरा दिन चर्चा करेंगे। इसी संसद सत्र, जो 31 जनवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र है, उसमें हम अपनी रिपोर्ट पेश करने जा रहे हैं।

7 नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने राहुल गांधी के नेतृत्व का बचाव करते हुए कहा, “कल कहा गया था कि वह (राहुल गांधी) पदयात्रा नहीं कर पाएंगे. ये कार्यक्रम 26 जनवरी के बाद फिर से आयोजित किए जाएंगे.” दीक्षित ने परवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “वे उन मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ रहे हैं जो उन्होंने खुद बनाए हैं। हम इस चुनाव में विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक परिदृश्य गरमा गया है।

8 उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के प्रविधानों का उल्लेख करने वाली नियमावली पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। हम जल्द ही तारीखों की घोषणा करेंगे।

9 झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता में शानदार तरीके से वापसी के बाद झामुमो के शीर्ष नेतृत्व ने संगठन की कमान कसने की तैयारी की है। प्रदेश की सभी जिला कमेटियों को भंग कर दिया गया है। नए सिरे से गठित होने वाली कमेटियों में तेजतर्रार युवाओं और महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

10 दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वह जनता से झूठ बोलकर उनके विश्वास के साथ खेल रहे हैं. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि बेल ऑर्डर्स के मुताबिक वो ना तो मुख्यमंत्री ऑफिस जा सकते हैं और ना ही कोई फाइल साइन कर सकते है.

 

 

Related Articles

Back to top button