12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में ये बैठक बुलाई गई है. जिसके बाद सभी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे. यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है।

2 महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक है. इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे…प्रदेश का विकास, प्रदेश के युवा को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त करना, इन सभी चीज़ों पर हमारी योगी सरकार धरातल पर काम कर रही है…आज उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का दिन है.”

3 फिरोजाबाद में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किए गए सपा पार्षद इमरान मंसूरी को को जेल भेज दिया गया। पार्षद ने नगर निगम में चल रही कार्यकारिणी की बैठक के दौरान वार्ड 52 से मुख्य गेट पर तैनात कर्मचारियों को गुमराह कर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर मोमोज का ठेला लगवा दिया था।

4 विश्व की अरबपति महिलाओं में शुमार इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति कल्पवास के दौरान आज भी संगम में पावन स्नान करेंगी। मूर्ति विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी में पहुंचीं। उन्होंने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। ज्ञान की गहरी जड़ों के विश्वास के रूप में संगम पर स्थित अक्षयवट सर्व मंगल के देवता बड़े हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई।

5 उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक करेगी. इस बैठक में अहम फैसले किए जा सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक कुम्भ में आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पास किया जा सकता है. प्रयागराज और वाराणसी को मिला कर एक डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने पर फ़ैसला हो सकता है. ये दोनों जगह देश के प्रमुख धार्मिक स्थल बन गए हैं. डिफेंस और एयरो स्पेस में निवेश बढ़ाने के लिए कुछ फ़ैसले हो सकते हैं.

6 सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बगैर दयालबाग के माथुर फॅार्म हाउस में 17 पेड़ काटने के मामले में फार्म हाउस स्वामी ने वन विभाग में 17 लाख रुपये जमा करा दिए हैं। इस धनराशि से ताज ट्रेपेजियम जोन में वन विभाग की ओर से पौधरोपण कराया जाएगा। 340 पौधे रोपने के लिए कुल 0.3 हेक्टेयर भूमि फाॅर्म हाउस स्वामी को उपलब्ध करानी है, जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

7 उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाकुंभ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ प्रयागराज में लगे महाकुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं का अयोध्या आना भी जारी है। ऐसे में अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा- अर्चना की।

8 उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक भव्य उत्सव रहा है, हर कोई इसकी सुंदरता, भव्यता और दिव्यता की प्रशंसा कर रहा है। शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने कई बार व्यवस्थाओं की समीक्षा की और साधुओं, संतों और उपस्थित लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की। आगामी मौनी अमावस्या कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद के साथ, शर्मा ने आश्वासन दिया कि अधिकारी भक्तों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए, कुशल यातायात और भीड़ प्रबंधन की तैयारी कर रहे हैं।

9 यूपी में घरेलु उपभोक्ताओं पर भी टाइम ऑफ डे टैरिफ लागू करने की तैयारी है। ऐसे में घरेलु उपभोक्ताओं का बिजली खर्च करीब 10 से 20 फीसदी तक बढ़ सकता है। मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के मसौदे में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव है। अभी यह व्यवस्था सिर्फ भारी एवं लघु उद्योगों श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लागू है।

10 समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रत्नाकर पांडेय पर गाली-गलौज और जूता निकालने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। उन्होंने सैफई में पार्टी मुखिया के चाचा राजपाल सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा के बाद हुई घटना को लेकर हंगामा किया। सुनीता यादव ने रत्नाकर पांडेय को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button