12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का ऐलान किया. अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. कन्नौज सांसद ने दावा किया है कि सीएम योगी ने जो घोषणाएं की हैं, उनके लिए बजट ही नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने एक अखबार की कतरन शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’. न करो घोषणा बिन-बजट.

2 मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ जीत रही है. उन्होंने आगे कहा, ”समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से जीत रही है और जनता ने इस चुनाव को अपने हाथ में ले लिया है. जनता ने पूरी तरह से समाजवादी पार्टी और अजित प्रसाद को जिताकर इतिहास बनाने का मन बना लिया है। वो इतिहास बदलाव का होगा…वहां के पीठासीन अधिकारी, कई बार बीजेपी के उपाध्यक्ष और पार्षद रह चुके हैं. मैं सारी जानकारी एकत्रित कर रहा हूं और इसे सूचना आयोग को भेजूंगा।

3 प्रदेश में आए दिन ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब ट्रैक्टर-ट्राली के पंजीकरण और निर्माण के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। ट्राली पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। परिवहन विभाग में ट्राली निर्माताओं का पंजीयन कराना होगा और निर्माण के लिए दिए गए मानकों का पालन करना होगा।

4 उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क देने की तैयारी कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को छात्रों को जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद समाज कल्याण विभाग की ओर से इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. विभाग एक से दो दिन के भीतर अनुसूचित जाति के 33 हजार छात्रों के खातों में राशि भेज देगा.

5 गोरखपुर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि जेमिनी गार्डेनिया के पास 27.98 लाख रुपये की लागत से एक नई सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क इंटरलॉकिंग ईंटों से बनेगी और अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। इससे जेमिनी गार्डेनिया सीधे देवरिया बाईपास मार्ग से जुड़ जाएगा जिससे नागरिकों को काफी सहूलियत होगी। चयनित फर्म को 10 दिन में अनुबंध की प्रक्रिया पूरा कर निर्माण शुरू करना है।

6 इन दिनों प्रयागराज में महाकुम्भ चल रहा है। ऐसे में इसी महाकुम्भ में चर्चा में आई हर्षा रिछारिया अब अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी के सरंक्षण में आ गई है. वहीं स्वामी आनंद स्वरूप ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि हर्षा को साधु वेश में महाकुंभ में स्नान नहीं करने दिया जाएगा चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े.

7 राज्य कर विभाग ने कानपुर नगर देहात और उन्नाव की पान मसाला और लोहा फैक्ट्रियों के बाहर से अपनी निगरानी टीमों को हटा लिया है। 60 दिनों तक चली निगरानी के बाद अब इन फैक्ट्रियों पर कैमरों से नजर रखी जाएगी। विभाग ने फैक्ट्री मालिकों के कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग देने से इनकार करने के बाद अपने कैमरे लगाने का फैसला किया था।

8 विंध्य एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिलने से मिर्जापुर ही नहीं, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में विकास को रफ्तार मिलेगी। यातायात व्यवस्था बेहतर होने के साथ जिले के पर्यटन और ट्रांसपोर्ट कारोबार को संजीवनी मिलेगी। इसके अलावा खनन, पीतल उद्योग को भी फायदा पहुंचेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

9 महाकुम्भ में उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से भी जल्द हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी जिसका ट्रायल हो चुका है। श्रद्धालु आसमान की ऊंचाइयों से महाकुम्भ के दर्शन के साथ-साथ राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत से परिचित होंगे। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को जॉय राइड का आनंद देने के लिए पहले से एक हेलीकाप्टर संचालित किया जा रहा है।

10 शामली मुठभेड़ में बलिदान हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर अंतिम सलामी दी गई। एडीजी डीके ठाकुर डीआईजी कलानिधि नैथानी डीआईजी अभिषेक सिंह डीएम वीके सिंह एसएसपी विपिन ताडा सहित तमाम पुलिस अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील कुमार 16 साल से एसटीएफ का हिस्सा थे और कई बड़ी घटनाओं में उनकी अहम भूमिका रही थी।

Related Articles

Back to top button