03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 हरियाणा सरकार ने पंचायती जमीन पर 20 साल से रह रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। अब वे साल 2004 के कलेक्टर रेट के हिसाब से रजिस्ट्री करवाकर इन मकानों का मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा विलेज कामन लैंड नियमितीकरण एक्ट 1961 में संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई।
2 दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के ऑफिस में करने वाले एक शख्स को 5 लाख रुपये के साथ गिरीखंड नगर में पकड़ा गया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले उनके बयान को लेकर शाहबाद के रहने वाले जगमोहन की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
3 कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर पटना में हैं. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के चेहरा हैं. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन बिहार में एकजुट है. मजबूती से चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
4 कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि “दिल्ली का विकास एक राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर हो। जैसे आज भारत दुनिया में पहचाना जा रहा है उसकी राजधानी दिल्ली भी उसी प्रकार की होनी चाहिए… पीएम मोदी चाहते हैं कि जैसे देश का विकास हो रहा है वैसे ही दिल्ली का भी विकास हो इसलिए मैं दिल्ली के सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें।”
5 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शुरू किया गया चीता प्रोजेक्ट धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। हमारे यहां दो नए मेहमान आए हैं… चीता न केवल हमारे वनों की शान हैं बल्कि पूरे एशिया की शान हैं और हम ऐसे और भी प्रयोग करने जा रहे हैं।”
6 आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैं हमेशा से मानता हूँ और कहा भी जाता है कि किसी भी काम में सफलता के लिए दो चीजों का होना जरूरी है—पहली, आपकी मेहनत और दूसरी, ईश्वर की कृपा। हमने खूब मेहनत की है, पिछले पाँच सालों से लगातार परिश्रम कर रहे हैं, इसलिए हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
7 दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 “केवल एक सामान्य चुनाव नहीं है, बल्कि एक ‘धर्मयुद्ध’ है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो शहर की प्रगति के लिए काम करते हैं और गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते हैं। अपने खिलाफ हुई एफआईआर पर बोलते हुए आतिशी ने कहा, “दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है. दिल्ली पुलिस खुलेआम बीजेपी को चुनाव लड़वा रही है.
8 राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार में कानून और व्यवस्था का आपराधिक विकार हो चुका है। पुलिस प्रशासन को जनता की सेवा में लगना चाहिए लेकिन वे रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बने हुए हैं। ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं… कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए, चाहें वो कोई भी हो… कानून और संविधान अपने हिसाब से चलना चाहिए..
9 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “लोकतंत्र का पर्व चल रहा है, और लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान होना चाहिए। शत-प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र की सच्ची जीत सुनिश्चित करेगा। यदि शत-प्रतिशत मतदान होता है, तो कांग्रेस की जीत भी निश्चित है।
10 जम्मू- कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कुलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने के दावों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो उनसे पूछें कि उनका दावा कहां गया।