दिल्ली की जंग में आरोपों की बौछार
- आप नेताओं पर जमकर हुई एफआईआर
- वोट डालने के बाद बोले मतदाता केजरीवाल का पलड़ा भारी
- सीलमपुर में मतदान के बीच हंगामा, भाजपा ने बुर्के की आड़ में लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
- केजरीवाल का दावा बीजेपी ने वोटर्स की उंगलियों पर जबरदस्ती लगा दी स्याही
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गये। उत्साह से भरपूर दिल्लीवासियों ने अपने माताधिकार का जमकर इस्तेमाल किया। विधानसभा की जंग आप और भाजपा के बीच रही। कहीं-कही कांग्रेस ने लड़ाई को त्रिकोणीय बनाया। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा लेकिन वोट डाल कर बाहर निकले मतदाताओं से बातचीत के आंकलन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वह सरकार बनाने की रेस से बाहर है। आज की वोटिंग में युवा मतदाताओं ने जमकर वोट बरसाए। वहीं छुटपुट हिंसा भी देखने को मिली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर आम कार्यकर्ता तक पर एफआईआर दर्ज होते देखी गयी। सौरभ भारद्धाज, संजय सिंह, मनीष सिसौदिया समेत तमाम आप नेताओं ने बीजेपी पर सत्ता के गलत इस्तेमाल का अरोप लगाया। संजय सिंह का आरोप था कि बीजेपी ने लोगों की उंगलियों पर जबर्दसती स्याही लगा कर उनहें वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया। वहीं बीजेपी ने बुर्कानशी वोटर्स पर उंगलियां उठाई।
आप नेताओं पर ताबड़तोड़ एफआईआर
दिल्ली चुनाव में बुधवार का दिन एफआईआर का दिन रहा। जिसमें आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर अलग—अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गयी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनके नेताओं पर थोक में एफआईआर दर्ज की गयी जबकि उन्होंने जो शिकायत दर्ज कराई उन पर कार्रवाई नहीं हुई।
दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आतिशी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गोविंदपुरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
- आचार संहिता उल्लंघन के मामले में ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज की गयी।
- भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पीटने के आरोप के बाद आप विधायक अजय दत्त की पत्नी सुनीता और ससुर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।
- आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें पता चला है कि बीजेपी के लोगों ने वोटर्स की उंगलियों पर पहले से स्याही लगाने की योजना बनाई है। इन लोगों ने कई किलो स्याही खरीदी है और पुलिस में करोड़ों रूपये बांटे गये। बीजेपी को सब तब करना पड़ता है जब वह बुरी तरह से हार रही है।
आम आदमी पार्टी ने जारी किया वीडियो
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने गांधी नगर इलाके में चुनावी स्याही लगाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ लोग कथित रूप से मतदाताओं की उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है ताकि उन लोगों को मतदान से रोका जा सके।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, चुनाव से एक दिन पहले ही अंगुली पर निशान लगवा दिया जा रहा है, ताकि कल ये लोग वोट ही न डाल पाएं।आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, चुनाव से एक दिन पहले ही अंगुली पर निशान लगवा दिया जा रहा है, ताकि कल ये लोग वोट ही न डाल पाएं।
बुजुर्ग माता-पिता के साथ डाला केजरीवाल ने वोट
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर आएं और अपना वोट जरूर दें। केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर वे अच्छा सुशासन, मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे सरकारी स्कूल और सभी सुविधाएं चाहते हैं तो अपना वोट जरूर करें। अरविंद केजरीवाल अपने घर के पास बने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पैदल ही पहुंचे थे। वे अपने बुजुर्ग माता-पिता को व्हीलचेयर पर बैठाकर उन्हें मतदान केंद्र तक ले गए थे।
आम आदमी पार्टी की जीत का भरोसा
उन्होंने बताया कि उनके बुजुर्ग माता-पिता पूरे प्रयास लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे हैं। उन्होंने पूरी दिल्ली की जनता से अपील की कि अपने मतदान का जरूर इस्तेमाल करें ताकि अच्छे मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल बनाए जा सकें। उन्होंने लोगों से विनती की है कि दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट जरूर डालें।
बेटे ने संभाली दादा की चेयर
इस दौरान उनके पिता की व्हीलचेयर को उनके बेटे ने संभाल रखा था और अपनी माता की व्हीलचेयर को खुद अरविंद केजरीवाल पकड़े हुए चल रहे थे। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मतदान को लेकर उनके परिवार के सभी लोग काफी उत्साहित थे।
रामगोपाल के तंज ने खड़ा किया बवाल
सपा के शीर्ष नेता रामगोपाल ने यादव ने मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग को ध्रतराष्ट्र बोल दिया। उनके इस बायान की बीजेपी आलोचना कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं पर उगंली खड़ा करना बता रही है। गौरतलब है कि सपा सांसद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग से पहले चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ने 3 फरवरी को अखिलेश यादव को बैठक करने की अनुमति नहीं दी और गलत समन्वय अधिकारी नियुक्त किए, तो उसने सारी हदें पार कर दीं। चुनाव आयोग पूरी तरह से धृतराष्ट्र बन गया है।