02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी की योगी सरकार ने आज संत रविदास की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी संत रविदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. कहां है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा. यानी मन को पाक साफ रखकर ही इंसान सच्चे सुख व सेवा की प्राप्ति कर सकता है. समाज और देश का भी भला कर सकता है.

2 गाजियाबाद में होली के बाद 132 बीयर की दुकानों पर ताला लग जाएगा। नई आबकारी नीति के तहत बीयर और विदेशी शराब की एक ही दुकान में बिक्री होगी। आपको बता दें कि एक व्यक्ति प्रदेश में सिर्फ दो दुकानों के लाइसेंस ले सकेगा। इस वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होगी।

3 लखनऊ की एक अदालत ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर भारतीय सैनिकों के लिए मानहानिकारक बयान देने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। वहीं आपको बता दें कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 मार्च की तारीख तय की है।

4 यूपी स्थित हापुड़ रोड से जुर्रानपुर दिल्ली रोड होते हुए दून बाईपास तक अधूरी रिंग रोड का निर्माण करने की जिम्मेदारी अब शासन ने मेरठ विकास प्राधिकरण को दे दी है। शासन में हुई बैठक के बाद मेडा ने 14 फरवरी को सभागार में बैठक आमंत्रित की है। इस बैठक में रिंग रोड का निर्माण पीपीपी मोड के अंतर्गत करने पर चर्चा होगी।

5 माघ पूर्णिमा पर वाराणसी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. वाराणसी के गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर वाले मार्ग पर भारी भीड़ देखी जा रही हैं. लोगों का मानना है की पहले इतनी भारी भीड़ कभी नहीं देखी. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान कहा कि रोजाना 25 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं. ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर उनको निर्धारित स्थल तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रशासन की तरफ से दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

6 राजधानी लखनऊ में तहसीलों और बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उनकों सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में असंतोषजनक निस्तारण पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में न पहुंचने पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण लेने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए।

7 नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और दुनिया मे जगद्गुरु सतगुरु रविदास महाराज जी की जयंती के प्रकाश पर्व है. बहुत सारे जगहों पर कीर्तन होगा तो बहुत सारे लोग शोभा यात्रा निकालेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मौके पर प्रदेश में छुट्टी भी नहीं रख्खी. वहीं पंजाब व उत्तराखंड सरकार ने कल अवकाश घोषित किया है. जिसका मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है अपने आप को साधु कहते है.

8 महाकुंभ की तैयारियां को लेकर बात करते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ वीकेंड ऐसे होते हैं जब भीड़ बढ़ जाती है और ट्रैफिक धीमा हो जाता है.लोग अनुशासन का पालन करने में भी विफल हो जाते हैं.लेकिन कुछ ही समय में ट्रैफिक को सुचारू कर दिया जाता है.हमारे देश की लगभग एक तिहाई आबादी अब तक पवित्र स्नान कर चुकी है, इससे पता चलता है कि यहां प्रबंधन अच्छा है.”

9 इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ की अध्यक्षता में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में अहम बैठक शबे बरात के सम्बन्ध में आयोजित हुई. इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि शबे बरात एक नूरानी और बरकत वाली रात है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस रात केवल इबादत करें, फिजूल कामों से बचें।

10 महाकुम्भ को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञापन पर विवाद हो गया है. इसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर सपा नेता आशुतोष वर्मा ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस आज डायवर्जन की पॉलिटिक्स है. कुंभ में अव्यवस्था है. इतिहास की सबसे खराब व्यवस्था बीेजपी सरकार ने की है. इतने लोगों की मौत का कलंक सरकार पर लगा है.

 

Related Articles

Back to top button