अडानी पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा अमेरिका में भी भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला….

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा के बाद अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता लगातार उद्योगपति गौतम अडानी का मुद्दा उठाते रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर उद्योगपति अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, अमेरिका में भी मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया.
पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और इस मीटिंग के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए. मीडिया ने पीएम से अडानी से जुड़ा सवाल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा गया कि अमेरिका न्याय विभाग ने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के जो आरोप दायर किए गए थे उसको लेकर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से क्या चर्चा की. इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, दो देशों के नेता व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा नहीं करते हैं. पीएम के इसी बयान को लेकर अब राहुल गांधी ने निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस जवाब पर निशाना साधते हुए ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. कांग्रेस नेता ने कहा, देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र की जेब भरना मोदी जी के लिए राष्ट्र निर्माण है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है.
पीएम मोदी की गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई. इस मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इसी के बाद जब पीएम मोदी मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे गौतम अडानी रिश्वतखोरी मामले से जुड़ा सवाल पूछा गया. उन से पूछा गया कि क्या इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप से कोई बातचीत हुई है तो उन्होंने कहा, भारत एक लोकतंत्र है और वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति है और पूरे देश को हम एक परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा अपना है. दूसरी बात यह है कि ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के नेता न मिलते हैं, न बैठते हैं, न बात करते हैं.
नवंबर 2024 में जिस समय अमेरिका में जो बाइडेन की सरकार थी उस समय देश में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के मामले में गौतम अडानी समेत अडानी एनर्जी के अधिकारियों पर 2100 करोड़ रुपये के रिश्वतखोरी के आरोप सामने आए थे. अमेरिकी कोर्ट में इन पर रिश्वत देने के आरोप लगाये गए थे. इसी के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अपने आदेश से न्याय विभाग के उस 50 साल पुराने कानून को ही निरस्त कर दिया है जिसके कानून के तहत गौतम अडानी पर ये आरोप लगाए गए थे. इसी के साथ अडानी ग्रुप ने रिश्वतखोरी के लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि कंपनी मामले की कार्यवाही का पूरी तरह से अनुपालन कर रही है.

Related Articles

Back to top button