लंदन में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर पर हमला, मची अफरा-तफरी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान लंदन में खलिस्तानी समर्थकों ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर हमला करने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने लंदन पुलिस की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को भी फाड़ा और भारत विरोधी नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि जयशंकर की ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान ये हुआ।
जयशंकर की ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, जब वो लंदन के चैथम हाउस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाहर आकर कार में बैठे तो उनकी कार के आगे एक शख्स आकर नारेबाजी करने लगे। उस दौरान विदेश मंत्री से थोड़ी दूर खालिस्तान समर्थकों का एक जत्था देश विरोधी नारेबाजी कर रहा था। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें में एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी की ओर भागते हुए और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक लंदन पुलिस ने इस शख्स को काबू करते हुए जयशंकर को वहां से सुरक्षित निकाला।भारत सरकार ने इस घटना को यूके के सामने उठाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। जयशंकर यूके के दौरे पर पहुंचे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ।
- लंदन में खलिस्तानी समर्थकों ने विदेश मंत्री जयशंकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन पर हमला करने की कोशिश की है।
- प्रदर्शनकारियों ने लंदन पुलिस की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किाय और भारत विरोधी नारेबाजी की।