टाइट सिक्योरिटी के बीच होगी UP Board की कॉपियों की चेकिंग, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट! 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्(UPMSP) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजधानी में पांच केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कितने और कौन-कौन से जनपदों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी, ये गोपनीय रखा गया है। राजधानी लखनऊ के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे जनपदों में भेजी जा रही हैं। इस बार मूल्यांकन में कोई लापरवाही न हो, इसे ध्यान में रखते मंगलवार (18 March) को परीक्षकों का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इस बार मूल्यांकन की गाइडलाइन में भी बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था से उत्तर पुस्तिकाओं की समय से जांच हो सकेगी और परिणाम भी जल्दी आ सकेगा।

इसके लिए घोषणा करने के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस बार का मूल्यांकन कार्य अधिक सुरक्षा के साथ किया जाएगा। जिसका परीक्षकों को सख्ती से पालन करना होगा। बोर्ड की ओर से इसके लिए तिथि और समय दोनों ही जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ रिजल्ट जारी होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=3HjeKJKdJYY

Related Articles

Back to top button