लखनऊ के महिलाबाद में अयोध्या निवासी महिला की हुई हत्या, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस दौरान लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में महिला की हत्या और लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
इसमें प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, और रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पर्व कमांडर और कांस्टेबल समेत कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही साथ इस मामले के खुलासे के लिए 4 टीम में गठित कर दी गई है। हालांकि, अभी तक मामले का मुख्य आरोपी फरार ही चल रहे है।
दरअसल, मंगलवार-बुधवार की रात में एक महिला वाराणसी से बस से लखनऊ पहुंची थी और उसने अपने भाई को कॉल करके बताया कि वह आलमबाग बस स्टैंड पहुंच गई है। उसने बताया था कि वह थोड़ी देर में निवास स्थान चिनहट पहुंच जाएगी। लेकिन काफी देर तक जब महिला अपने निवास स्थान चिनहट नहीं पहुंची, उस समय उसके भाई ने पुलिस को ये जानकारी दी और फिर महिला की छानबीन शुरू हुई।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की देर रात महिला की डेड बॉडी मलिहाबाद के एक आम के बैग में मिली थी। इसके बाद महिला के परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया और फिर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
पुलिस जांच में महिला का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें महिला आलमबाग बस स्टैंड पर एक बस में उतरते हुए देखी जा सकती है। पुलिस लगातार इस पूरे मामले में जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। मलीहाबाद रोड पर देर रात सिर्फ एक ऑटो दिखा। इसी ऑटो के ड्राइवर पर महिला की हत्या का शक बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस लगातार ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए मुख्य क्राइम ब्रांच टीम के साथ ही पूर्वी, पश्चिमी, मध्य जोन की विशेष टीम लगातार काम करेंगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
- अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
- महिलाओं, बहन, बेटियों के साथ हर दिन अपराध की घटनाएं हो रही है।
- अयोध्या निवासी महिला की लखनऊ में बलात्कार के बाद संदिग्ध हत्या, अत्यंत पीड़ादायक है।