MLA Vinay Shankar Tiwari: सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर ईडी का छापा,इतने करोड़ की हुई धांधली..

यूपी में सुबह-सवेरे ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां ईडी ने सपा नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीब 10 ठिकानों पर एकसाथ रेड डाली है

MLA Vinay Shankar Tiwari: यूपी में सुबह-सवेरे ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां ईडी ने सपा नेता और चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के करीब 10 ठिकानों पर एकसाथ रेड डाली है.ईडी के एक्शन से सपा नेता घबराए हुए नजर आ रहे हैं…ईडी ने सोमवार को ये कार्रवाई की हैं..सपा नेता के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई के ठिकानों सहित देश में करीब दस जगहों पर ईडी ने एक साथ तहलका मचाया हैं…ये कोई छोटी-मोटी कार्रवाई नहीं हैं..बहुत बड़ी कार्रवाई की गई हैं ईडी के व्दारा…और ये पूरा मामला 700 करोड़ के बैंक घोटाले से जुड़ा हैं…हालाकिं ईडी ने विनय शंकर तिवारी के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली थी।और अब उनको कोर्ट में पेश किया जायेगा…

रिपोर्ट्स की मानें तो मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों, गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था. फिर इस रकम को उन्होंने अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया और बैंकों से ली गई रकम वापस नहीं की गई. इससे बैंकों के कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

ईडी के जोनल कार्यालय ने 2023 में ही विनय तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ की कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था,जिनमें कृषि योग्य भूमि, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड शामिल हैं. अब फिर विनय तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Related Articles

Back to top button