ऐसे वक्त में हम यही कर सकते हैं कि…’ पहलगाम हमले से गुस्से में शाहरुख खान

अभिनेता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ”पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर चुकी है।

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसमें से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दुखद और हृदय विदारक घटना पर हर किसी का दिल पसीज गया. पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड दिग्गजों ने भी शोक जताया है. वहीं अब शाहरुख खान ने भी इस आतंकी घटना पर गुस्सा जाहिर किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पहलगाम हमले पर गुस्से में शाहरुख
शाहरुख खान ने इस आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकली है. अभिनेता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ”पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे वक्त में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.”

क्या है पूरा मामला?
पहलगाम, दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग जिले में आता है. यहां से 6 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में कुछ आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. मंगलवार दोपहर को जब कई पर्यटक यहां मौजूद थे, तब ही उनके पास करीब 6 आतंकी आ धमके. मानवता को तार-तार करते हुई आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया और अलग-अलग जगह उन्होंने हमले किए. हद तो तब हो गई जब आतंकियों ने उनका धर्म पूछा और गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में 28 लोगों की मौत होने के अलावा कई पर्यटक घायल भी हैं.

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
आपको बता दें,कि शाहरुख खान ने साल 2023 में एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्में दी थीं. पहले उनकी ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ रिलीज हुई थीं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं. वहीं इसी साल के आखिरी में आई ‘डंकी’ सुपरहिट थी. अब जल्द ही अभिनेता फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में होंगी. जबकि विलेन का किरदार अभिषेक बच्चन निभाने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button