मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के आरोपों पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का पलटवार, बोले – शायद मेरा बॉडी डबल देख लिया होगा

गौरव गोगोई ने कहा कि उन्होंने शायद मेरा कोई बॉडी डबल देख लिया होगा. वो मुझे दूसरे देश से जोड़ते हैं. मेरे जासूस होने जैसी बातें करते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच सियासी तकरार लगातार तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री सरमा ने एक बार फिर गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इसी से जुड़े होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरव गोगोई ने कहा कि उन्होंने शायद मेरा कोई बॉडी डबल देख लिया होगा. वो मुझे दूसरे देश से जोड़ते हैं. मेरे जासूस होने जैसी बातें करते हैं.

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के निशाने पर रहते हैं. पिछले कुछ समय से सरमा गोगोई को उनकी ब्रिटिश मूल की पत्नी एलिजाबेथ को लेकर हमलावर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री एलिजाबेथ का ISI से लिंक होने का आरोप लगाते रहे हैं. सीएम सरमा के इन आरोपों पर गौरव गोगोई ने कहा कि उन्होंने शायद मेरा कोई बॉडी डबल देख लिया होगा. वो मुझे दूसरे देश से जोड़ते हैं. मेरे जासूस होने जैसी बातें करते हैं.

असम सीएम के आरोपों का जवाब देते हुए गौरव गोगोई ने कहा, ‘जिन लोगों को मन में इस बात का भ्रम था कि मैं राज्य की राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हूं वो असम के मुख्यमंत्री ने ही बार-बार पर मुझपर सवाल उठाकर, लोगों के उस भ्रम को तोड़ दिया है. उन पर मानहानि क्या करना, उनका पार्टी ही मानहानि है. उनके अनुसार अगर मैंने और मेरी पत्नी ने कुछ गलत किया भी है तो पिछले 11 सालों से उनकी सरकार क्या कर रही है. मैं तो संसद में बेबाकी से अपनी बात रखता हूं. मेरा बॉयोडाटा तो सभी के सामने है.’

सरमा दावा कर चुके हैं कि एलिजाबेथ भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा कर चुकी थीं और पड़ोसी देश में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, उन्होंने पाकिस्तान में काम किया और फिर एक गैर-सरकारी संगठन में काम करने के लिए दिल्ली आईं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान से वेतन मिलता रहा. सरमा ने दावा किया कि गोगोई भी व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तान गए थे और वहां 15 दिन तक रहे थे.

सरमा और गोगोई की प्रतिद्वंद्विता तब से चली आ रही है जब सरमा कांग्रेस में थे और राज्य में पार्टी की बागडोर संभालने की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, जब गौरव गोगोई अपने पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई के नेतृत्व में सक्रिय रूप से राजनीति में आए और
पार्टी में उनकी पहचान बढ़ने लगी, तो सरमा ने परिवार पर हमला करते हुए पार्टी छोड़ दी. सरमा ने गौरव गोगोई पर हमले 2024 के लोकसभा नतीजों के कुछ समय बाद ही शुरू कर दिए थे, जब गोगोई ने जोरहाट से जीत हासिल की थी और मौजूदा बीजेपी सांसद को 1.44 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था.

सरमा ने गोगोई की हार सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया था. गोगोई के बारे में माना जा रहा था कि जोरहाट में उनकी स्थिति कमजोर है, क्योंकि वे कलियाबोर से वहां आए थे, जो उनके परिवार का गढ़ है और जहां से वे पहले दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button