महोबा: बीजेपी नेता पर चाय दुकानदार से मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप, पार्किंग विवाद बना कारण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता पर गंभीर आरोप लगे हैं। कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक चाय और लस्सी की दुकान के मालिक ने आरोप लगाया है कि नेता ने उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ की।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि शशांक गुप्ता ने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के पीछे दुकान के सामने पार्किंग को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी भाजपा नेता की दुकान भी शिकायतकर्ता की दुकान के ठीक बगल में है, जिससे दोनों के बीच पहले से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक रसूख के चलते आए दिन ऐसे विवाद होते रहते हैं, जिससे आम दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ता है।
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित भूपेंद्र चौरसिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान पर चाय और लस्सी बेच रहे थे, तभी बीजेपी नेता शशांक गुप्ता वहां पहुंचे और पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया. आरोप है कि शशांक गुप्ता ने खुद को सत्ता से जुड़ा बताते हुए दुकान में रखे मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामान को तोड़ डाला. जिससे भूपेंद्र को हजारों रुपये का नुकसान हुआ. दुकानदार के मुताबिक यह पहली बार नहीं है, जब उसे इस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है, बल्कि नेता द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है.
पड़ोस में आरोपी नेता की भी दुकान
पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान के बगल में ही बीजेपी नेता की भी दुकान है, जिसके चलते अपनी कार को खड़ा करने पर वो आए दिन विवाद करता है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और साथ ही प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री राकेश राठौर से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की है. पीड़ित भूपेंद्र चौरसिया ने कहा कि मैं मेहनत से अपने परिवार का पेट पाल रहा हूं. अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगा.
जांच शुरू
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. लेकिन इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.



