श्रेयस अय्यर का खुलासा: “नीलामी में 20 करोड़ सुनते ही वॉशरूम भाग गया था”, IPL 2025 में दिखाया दम

अय्यर ने बताया कि जब उन्हें IPL 2025 की नीलामी में अपनी कीमत 20 करोड़ रुपये से ऊपर जाती हुई दिखी, तो वे इतनी घबराहट में आ गए कि सीधे वॉशरूम की ओर भाग गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पंजाब किंग्स (PBKS) को 2014 के बाद पहली बार IPL फाइनल तक पहुँचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। अय्यर ने बताया कि जब उन्हें IPL 2025 की नीलामी में अपनी कीमत 20 करोड़ रुपये से ऊपर जाती हुई दिखी, तो वे इतनी घबराहट में आ गए कि सीधे वॉशरूम की ओर भाग गए।

इस दिलचस्प किस्से का ज़िक्र उन्होंने PBKS की को-ओनर प्रीति जिंटा के सामने किया। अय्यर को इस सीजन की नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा था — जो अब तक की सबसे महंगी खरीद में से एक है। श्रेयस अय्यर ने इस भारी भरकम कीमत को प्रदर्शन में तब्दील करते हुए शानदार लीडरशिप दिखाई और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब को 6 रन से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत ली। श्रेयस के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोग उनके ईमानदार अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं, वहीं क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।

KKR ने कर दिया था रिलीज
पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. इसके बावजूद KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया था. IPL 2025 की मेगा नीलामी में वो 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर उतरे थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था. वो ऋषभ पंत के बाद IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर ने प्रीति जिंटा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “IPL 2025 के मेगा नीलामी के दौरान जब मेरी बोली 20 करोड़ के पार पहुंची तो मुझे घबराहट होने लगी और मैं वॉशरूम में चला गया था”.

DC और PBKS में लगी थी होड़
श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स में होड़ लगी हुई थी. शुरू में इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल हुआ था, लेकिन 10 करोड़ की बोली लगाने के बाद वो पीछे हट गया, पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में बोली जारी रही. दिल्ली कैपिटल्स ने 26.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बाजी मार ली और श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

IPL में किया शानदार प्रदर्शन
पंजाब के कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर टीम को एक नई ऊंचाई तक ले गए. उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हालांकि फाइनल में PBKS भले ही हार गई, लेकिन उसने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए हैं. इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button