अहमदाबाद विमान हादसा: ड्रीमलाइनर क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन, ‘लकी नंबर’ 1206 बना दुर्भाग्य
पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी के लिए 12 जून यानी 12-06 को उनका सबसे भरोसे वाला नंबर 1206 उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी अनलकी साबित हो गया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद अचानक तेजी से नीचे गिरा और भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल से काले धुंए का गुबार उठता देखा गया।
यह विमान करीब 11 साल पुराना था। इस दर्दनाक हादसे में 265 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। वह अपनी पत्नी अंजलि रूपाणी और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। इस दुर्घटना ने पूरे देश के स्तब्ध कर दिया है। हादसे से जुड़े कई पहलुओं का जांच की जा रही है, लेकिन इसी बीच विजय रूपाणी की मृत्यु से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला संयोग सामने आया है।
‘लकी नंबर’ बना दुर्भाग्य
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के जीवन में एक नंबर का विशेष स्थान था 1206। वे इसे अपना लकी नंबर मानते थे। उनकी स्कूटर से लेकर कार तक, सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट इसी नंबर से शुरू होती थी। लेकिन, दुर्घटनाग्रस्त ड्रीमलाइनर विमान का उड़ान नंबर भी 1206 ही था, जो अब उनके जीवन का अंतिम संयोग बन गया। यह वही संख्या थी जिसे वे सौभाग्य का प्रतीक मानते थे, और यही उनके लिए अशुभ साबित हुई।
हादसे की जांच जारी
DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और विमान कंपनी के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी। पूरा देश इस हादसे से शोकाकुल है और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक विजय रूपाणी के निधन पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
सबसे भरोसे वाला नंबर 1206
पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी के लिए 12 जून यानी 12-06 को उनका सबसे भरोसे वाला नंबर 1206 उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी अनलकी साबित हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजय रुपाणी का स्कूटर से लेकर पहली कार का नंबर 1206 ही था. यह कार और स्कूटर आज भी उनके घर की पार्किंग में मौजूद हैं. लेकिन, संयोग ही है कि 12-06 ही उनके जीवन की अंतिम तारीख बन गई.
एयर इंडिया का विमान क्रैश
एयर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेडिकल कॉलेज कैंपस में क्रैश हो गया. इस हादसे में 265 लोग मारे गए हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मृतकों में शामिल हैं. वहीं रमेश नाम का एक यात्री, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) की 11ए सीट पर बैठा था, बच गया है. इस विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. एअर इंडिया के अनुसार, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे.
11 साल पुराना था विमान
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आया और यह क्रैश हो गया. यह विमान 11 साल पुराना था. वहीं लंबी यात्रा के लिए ईंधन टंकी पूरी तरह से भरी रहने का जिक्र करते हुए विमानन विशेषज्ञों ने बताया कि विमान नीचे गिरने से पहले महज 600 से 800 फुट की ऊंचाई पर गया था. उन्होंने कहा कि उपलब्ध वीडियो फुटेज के अनुसार, दोनों इंजन का पूरी क्षमता से काम न करना या पक्षी का टकराना दुर्घटना के संभावित कारणों में से एक हो सकता है.



