अहमदाबाद प्लेन हादसे का वीडियो बनाने वाला 17 वर्षीय आर्यन सदमे में, कहा- अब जिंदगी भर प्लेन में नहीं बैठ पाऊंगा

आर्यन ने कहा,"जब प्लेन नीचे उड़ रहा था, मुझे अजीब लगा। जैसे ही वह क्रैश हुआ और आग का गुबार उठा, मैं कांप गया। अब मुझे लगता है कि मैं जिंदगी भर प्लेन में नहीं बैठ पाऊंगा।"

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें प्लेन को बहुत नीचे उड़ते और फिर क्रैश होते हुए देखा गया। इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले 17 वर्षीय आर्यन अब गहरे सदमे में हैं।

आर्यन ने हादसे का पूरा दृश्य अपने कैमरे में कैद किया, लेकिन ये अनुभव उनके लिए बेहद डरावना साबित हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उन्हें रात भर नींद नहीं आई और वह अभी भी उस डर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। आर्यन ने कहा,”जब प्लेन नीचे उड़ रहा था, मुझे अजीब लगा। जैसे ही वह क्रैश हुआ और आग का गुबार उठा, मैं कांप गया। अब मुझे लगता है कि मैं जिंदगी भर प्लेन में नहीं बैठ पाऊंगा।”

हादसे का यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था और इसने घटना की भयावहता को दुनिया के सामने लाकर रख दिया।घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जबकि आर्यन जैसे चश्मदीदों के लिए यह अनुभव लंबे समय तक भूल पाना मुश्किल रहेगा। अहमदाबाद का रहने वाला 17 वर्षीय आर्यन शौक के लिए हमेशा ही प्लेन की वीडियो बनाता रहता था. गुरुवार को भी वो नॉर्मल वीडियो बना रहा था. जिस समय वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. आर्यन को लगा कि प्लेन रनवे पर लैंड हो रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद हुए धमाके ने उसे अंदर तक हिला कर रख दिया.

हादसे के बाद सदमें में आर्यन
आर्यन प्लेन क्रैश हादसे के बाद से ही बहुत डरा हुआ है. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उसने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि एक बार तो प्लेन में जरूर बैठूंगा, लेकिन इस हादसे के बाद अब हिम्मत नहीं हो पा रही है. मुझे लगता है कि इस कारण के कारण अब जिंदगी भर प्लेन में नहीं चढ़ पाऊंगा.

हादसे के बाद रात भर नहीं सोया आर्यन
आर्यन की बहन ने बताया कि प्लेन हादसे के बाद से ही उनका भाई बहुत ज्यादा परेशान है. आर्यन ने मुझे वीडियो दिखाया और मुझसे कहा कि वह यहां नहीं रहना चाहता क्योंकि यह खतरनाक है. वह बहुत डरा हुआ है. वह उसी दिन ठीक से बोल नहीं पा रहा है.

एयरपोर्ट के पास आर्यन के किराए के घर की मकान मालकिन ने भी आर्यन की परेशानी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ‘जब मैं घटना के बाद आई, तो मैंने देखा कि वह बोल नहीं पा रहा था. मैंने उसे काफी समझाया किया. वह पूरी रात जागता रहा. वह शांत हो गया है, कुछ भी नहीं खा रहा है.

गुरुवार को हुआ था प्लेन क्रैश
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे प्लेन क्रैश हुआ था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री समेत प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा जिस जगह पर प्लेन क्रैश हुआ था वहां भी कई मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button