मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, शवों की तलाश जारी

आंध्र प्रदेश के घने मारेदुमिल्ली जंगलों में बुधवार को पुलिस और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। मृतकों में एक सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति का सदस्य भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अब तक किसी का शव बरामद नहीं हो सका है।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के एसपी अमित बरदार ने बताया कि मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं, लेकिन उनकी पहचान और शवों की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
रामपचोडावरम के डीएसपी जीएस प्रशांत ने जानकारी दी कि फिलहाल इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और अन्य माओवादियों की मौजूदगी को लेकर सतर्क निगरानी जारी है।



