उपचुनाव: केरल-बंगाल में कांग्रेस-टीएमसी की वापसी, गुजरात में बीजेपी का दबदबा

नई दिल्ली। चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन सभी सीटों पर मतगणना जारी है। उपचुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासी ताकत की परीक्षा माना जा रहा है। ये उपचुनाव 19 जून को गुजरात की दो सीटों और पंजाब, बंगाल, केरल की 1-1 सीट पर हुए थे। सोमवार सुबह से वोटों की गिनती चालू है।
केरल की नीलांबूर सीट
यह सीट मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी मानी जा रही है। यह सीट पीवी अनवर के इस्तीफे से खाली हुई थी। शुरुआत में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार आर्यदान शौकत को बढ़त मिलती दिख रही है। भाजपा की तरफ से एडवोकेट मोहन जॉर्ज मैदान में हैं, वहीं रुष्ठस्न ने एम. स्वरोज को उतारा है। इस सीट पर प्रियंका गांधी भी प्रचार कर चुकी हैं।
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट
यह सीट आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद खाली हुई थी। यहां से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को शुरुआती बढ़त मिल रही है। कांग्रेस के भारत भूषण अशु दूसरे नंबर पर हैं, जबकि भाजपा के जीवन गुप्ता और अकाली दल के परुपकार सिंह भी मैदान में हैं। 14 राउंड की गिनती होनी है।
गुजरात की कडी विधानसभा सीट
कडी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है, जो भाजपा विधायक कर्सन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई। भाजपा के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के रमेश चावड़ा और ्र्रक्क के जगदीश चावड़ा में मुकाबला है। शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है।
बंगाल की कालीगंज सीट
यह सीट टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन से खाली हुई थी। उनकी बेटी अलिफा अहमद टीएमसी से चुनाव लड़ रही हैं और बढ़त में हैं। कांग्रेस के काबिल शेख और भाजपा के आशीष घोष भी मैदान में हैं। यह सीट मुस्लिम बहुल इलाका है और अगले साल के बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी-भाजपा के लिए अहम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button