गुजरात उपचुनाव: विसावदर सीट पर आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर, कडी सीट पर बीजेपी की बढ़त
गुजरात विसावदर सीट पर आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. वहीं, कडी सीट पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. मतगणना के रुझान लगातार आ रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात विसावदर सीट पर आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. वहीं, कडी सीट पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. मतगणना के रुझान लगातार आ रहे हैं.
आप का दावा- विसावदर जीत रहे
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है, “गुजरात में AAP को बड़ी बढ़त. गोपाल इटालिया विसावदर गुजरात में 12वें राउंड के बाद करीब 7200 वोटों से आगे. AAP जीत रही है!!”
8 राउंड के बाद BJP ने बनाई बढ़त
बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा विसावदर सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं. आठ राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा दूसरे और आम आदमी पार्टी के जगदीशभाई चावड़ा तीसरे नंबर पर हैं.
विसावदर सीट पर किरीट पटेल को बढ़त
गुजरात की विसावदर सीट पर बीजेपी के किरीट पटेल 411 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हैं. छठे राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद आप के गोपाल इटालिया दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे स्थान पर है.
कडी सीट पर बीजेपी 13 हजार वोट से आगे
कडी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग के सात राउंड पूरे हो गए हैं. अब तक के रुझान के अनुसार, बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा 29870 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के रमेश चावड़ा 16 हजार प्लस वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के जगदीशभाई चावड़ा को केवल 891 वोट मिले हैं.
कडी सीट पर बीजेपी 10 हजार वोट से आगे
कडी विधानसभा उपचुनाव में पांच राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा को अब तक 21584 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के रमेश चावड़ा को अब तक 11137 वोट मिले हैं. यानी बीजेपी उम्मीदवार करीब 10 हजार वोटों के अंतर से बढ़त बनाई है.
विसावदर में BJP आगे
तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने तक विसावदर सीट पर बीजेपी के किरीट पटेल 150 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, आप के गोपाल इटालिया दूसरे नंबर पर हैं.
कडी में BJP आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 मतों से आगे चल रहे हैं. आप के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.
विसावदर विधानसभा सीट पर AAP आगे
विसावदर विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में आप के गोपाल इटालिया 945 वोट से आगे चल रहे हैं. मतपत्रों के बाद ईवीएम वोट की काउंटिंग शुरू हो गई है.
मतपत्रों की गिनती शुरू
कडी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले बेलट पेपर की गिनती की जा रही है. 19 जून को मतदान हुआ था. उपचुनाव के लिए बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के रमेश चावड़ा और आप के जगदीश चावड़ा उम्मीदवारों में शामिल हैं.
कड़ी सीट पर 8 उम्मीदवार
कड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में थे. 2025 के उपचुनाव में कड़ी सीट से चावड़ा जगदीशभाई गणपतभाई (AAP), रमेशभाई चावड़ा (कांग्रेस), राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा (बीजेपी), डॉ. गिरीशभाई जेठाभाई कपाड़िया (PSDP), जयेंद्र करशनभाई राठौड़ (RRP), प्रवीणभाई ईश्वरभाई चौहान (BHJP), मकवाना कमलेशभाई (SVPP) और मकवाना दशरथभाई गणपतभाई (AAWP) उम्मीदवार हैं.
कडी विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कडी सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रह सकता है. बीजेपी की जीत के अच्छे आसार हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि कांग्रेस अच्छी टक्कर दे. इस सीट पर बीजेपी की जीत के लिए नितिन पटेल पर भरोसा जताया है. वह विजय रूपाणी की सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
बीजेपी को क्लीन स्वीप की उम्मीद
गुजरातमें कई साल से सत्ता में रहने वाली बीजेपी विसावदर और कडी दोनों सीटों को जीतने की कोशिश कर रही है. विसावदर सीट अब तक आम आदमी पार्टी के पास थी, लेकिन पार्टी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जिससे यह सीट खाली हो गई. पिछले 18 साल से इस सीट पर बीजेपी जीत नहीं सकी है.



