03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच मतदाता सूची को लेकर मचे बवाल के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए एनडीए सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि 22 साल बाद इतनी जल्दी यह प्रक्रिया क्यों हो रही है और इतने कम समय में नई सूची कैसे तैयार होगी यह संदेह पैदा करता है।

2 महाराष्ट्र में एक तरफ जहां भाषा विवाद को लेकर सियासी पारा हाई है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. बता दें कि इस सत्र में कुल 12 विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र की शुरुआत से पहले राज्य सरकार को एक बड़े विवाद का सामना करना पड़ा, जब महाराष्ट्र के विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक हिंदी भाषा की पढ़ाई शुरू करने के विरोध के बीच राज्य मंत्रिमंडल ने तीन भाषा नीति को रद्द कर दिया है.

3 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन भी एक्टिव नजर आ रहा। इसी को मद्देनजर रखते हुए पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दल सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पटना पहुंचे. जहां उन्होंने इलेक्शन कमीशन के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मामले पर कहा कि आज शाम बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. उस वक्त बातों को रखेंगे.

4 जम्मू कश्मीर की सियासत में एक नया गठबंधन जुड़ गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने श्रीनगर में नए राजनीतिक गठबंधन का ऐलान किया. गठबंधन का नाम ‘पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज’ है. जानकारी के मुताबिक इस गठबंधन में सज्जाद लोन की जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, हकीम मोहम्मद यासीन की पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट शामिल हैं.

5 भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर सीआईए के एक पुराने दस्तावेज के हवाले से गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता हरिकिशन लाल भगत के नेतृत्व में 150 से अधिक सांसदों को सोवियत रूस से फंडिंग मिलती थी। दुबे ने इन सांसदों पर रूस के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया और कांग्रेस से इस मामले में जवाब मांगा है।

6 तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ एक्ट को कूड़ेदान में फेंकने की बात कहने पर सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं इसी बीच तेजस्वी के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और समाजवादी पार्टी का समाजवाद अब नमाजवाद में बदल गया है। त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन पर संविधान का अनादर करने का आरोप लगाया है।

7 महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने हिंदी अनिवार्यता वाला आदेश वापस ले लिया है. इसे लेकर विपक्ष का दावा है कि उनके दबाव में आकर सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.उन्होंने कहा कि “हम जब जब साथ आयेगें आपको पीछे हटना पड़ेगा. अब देखिये महाराष्ट्र में आगे-आगे होता क्या है.” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे एक ब्रांड है.

8 कोलकाता में एलएलबी छात्रा के गैंगरेप का मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह ने याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि तय समय सीमा में जांच की जाए. पीड़िता को सुरक्षा और मुआवजा देने की भी मांग याचिका में की गई है.

9 हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष मिल गया है। आपको बता दें कि एक बार फिर डॉ. राजीव बिंदल ही पार्टी अध्यक्ष होंगे। हिमाचल भाजपा के तीन बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले बिंदल एकमात्र नेता बन गए हैं। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर की ओर से राजीव बिंदल का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित करने के लिए तीन सेट दिए गए।

10 वक़्फ़ कानून को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में आयोजित रैली को तुष्टीकरण की पराकाष्ठा बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संसद और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर पारित हुआ है। सिन्हा ने राजद-कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वक्फ बोर्ड का काम संपत्तियों को बेचने वालों को बाहर करना है। उन्होंने 2013 में वक्फ कानून में बदलाव की आलोचना की।

 

 

Related Articles

Back to top button