भाजपा के जाने का टाइम आ गया है: केजरीवाल
आप ने गुजरात जोड़ो अभियान किया शुरू

- विसावदर सीट की जीत है सेमीफाइनल और 2027 चुनाव की दस्तक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गांधीनगर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के लिए 1 से 3 जुलाई तक गुजरात का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया। अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी के गुजरात जोड़ो अभियान की शुरुआत की। यह इस साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार और गुजरात के विसावदर विधानसभा क्षेत्र से आप नेता गोपाल इटालिया की हालिया उपचुनाव जीत के बाद हुआ है, जहां उन्हें 75,942 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 58,388 वोट मिले।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 30 साल कांग्रेस ने राज किया, भाजपा ने 30 साल राज किया है। अब समय का चक्र घूम गया है और बीजेपी के जाने का टाइम आ गया है। अब एक ईमानदार पार्टी आएगी जो अच्छा काम करेगी। विसावदर की जीत से भगवान ने संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 30 साल में 100 किमी-प्रतिघंटा की स्पीड से दौडऩे वाले गुजरात को 35 किमी-प्रतिघंटा की स्पीड पर लाकर खड़ा कर दिया। सूरत हल्की बारिश के पानी में बुरी तरह डूबा हुआ था, लोगों के करोड़ों रुपये के घरों तक के अंदर पानी घुस गया। बीजेपी 30 साल में गुजरात की सडक़ें तक नहीं बना पाई हैं। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि विसावदर का चुनाव सेमीफाइनल और 2027 चुनाव की दस्तक थी। 2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जनता का शासन होगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात जोड़ो अभियान की शुरुआत की। गुजरात के सभी लोग 9512040404 नंबर पर मिस्ड काल से जुड़ सकते हैं। हमें इस सदस्यता अभियान को जनआंदोलन बनाना है, हमें गुजरात के 7 करोड़ लोगों को साथ जोडऩा है। उन्होंने कहा, बीजेपी ने यहां 30 साल तक शासन किया क्योंकि कोई विकल्प नहीं था, कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठी थी। अब लोगों को एक अच्छा, ईमानदार, देशभक्त विकल्प मिल गया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का फैसला किया है।
बीजेपी युवाओं को रोजगार नहीं दे रही
आप प्रमुख ने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है, पेपर लीक हो रहे हैं। ये मनरेगा में गरीबों का पैसा तक खा गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी मिलकर गुजरात को खा रहे हैं। कांग्रेस तो बीजेपी की नौकरी करती है। दोनों पार्टियों ने कंपनियाँ खोल रखी हैं। 70 प्रतिशत ठेके एक पार्टी को तो 30त्न ठेके दूसरी पार्टी को मिलते हैं। केवल आम आदमी पार्टी है जो देश की सेवा करती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का प्रेमी और प्रेमिका का रिश्ता है, जो छिप-छिपकर मिलते हैं।



