AAP नेता संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए

संजय सिंह ने संसद में कहा कि हमारी सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और कई जवानों ने वीरगति प्राप्त की,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद में मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी सेना की कार्रवाई और सीजफायर पर देश को जवाब दें. उन्होंने ट्रंप के दबाव में आए फैसलों पर नाराजगी जताई.

21 जुलाई यानी आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है और पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने के तेवर दिखा दिए हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे सदन में देशवासियों के सवालों का जवाब दें.

उन्होंने पहलगाम हमले के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सेना की वीरता पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन पीएम ने अमेरिकी दबाव में आकर जिस तरह से सीजफायर किया, उससे देश में गुस्सा है.

संजय सिंह ने संसद में कहा कि हमारी सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और कई जवानों ने वीरगति प्राप्त की, लेकिन इसके बाद अचानक सीजफायर की घोषणा कर दी गई. उन्होंने सवाल किया कि जब हमारी सेना PoK तक कब्जा करने की स्थिति में थी, तब प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में क्यों सीजफायर घोषित कर दिया? उन्होंने कहा कि देश को जानने का हक है कि सरकार ने ये कदम क्यों उठाया.

पहलगाम हमले के आतंकी अब तक जिंदा क्यों- संजय सिंह

संजय सिंह ने तीखा सवाल उठाते हुए पूछा कि पहलगाम हमले में शामिल चारों आतंकी अब तक जिंदा क्यों घूम रहे हैं? उन्होंने कहा कि इन आतंकियों ने हमारी बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ा, लेकिन जब तक वे मारे नहीं जाते, तब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? और ठीक इसी वक्त सीजफायर की घोषणा ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. उनका आरोप है कि बार-बार ट्रंप भारत को अपमानित करते हैं, फिर भी सरकार चुप है.

संजय सिंह ने यह भी कहा, “बार बार वो ट्रंप अपमानित कर रहा है, कहता है कि भारत के 5 जेट गिरा दिए गए, तो कभी ट्रेड डील के नाम पर दबाव बनाता है, तो इस सब पर प्रधानमंत्री को चुप नहीं रहना चाहिए. उन्होंने दो टूक कहा कि यह कोई सामान्य विषय नहीं है, देश की सुरक्षा, सम्मान और शहीदों की शहादत से जुड़ा मामला है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद सदन में आकर जवाब देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button